Friday, November 8, 2024
Homeउत्तराखण्डबहु धनुही तोरी लरिकाई अस रिषि कबहूं न कीन गोसाई

बहु धनुही तोरी लरिकाई अस रिषि कबहूं न कीन गोसाई

अल्मोड़ा/भिकियासैंण । नगर में विभिन्न स्थानों पर रामलीला मंचन जारी है। श्री लक्ष्मी भंडार हुक्का क्लब में बुधवार की रात सीता स्वयंवर, परशुराम लक्ष्मण संवाद आदि प्रसंगों का मंचन किया गया। जनक दरबार में पहुंचे परशुराम राजा जनक से पूछते हैं बता जल्दी जनक राजा ये शिव धनुष तोड़ने हारा..। जवाब में प्रभु श्री राम कहते हैं नाथ शंभु धनु भंजनि हारा, होइ यह कोउ एक दास तुम्हारा..। फिर लक्ष्मण कहते हैं बहु धनुही तोरी लरिकाई अस रिषि कबहूं न कीन गोसाई। यहां मुख्य अतिथि कर्नल जयंत थापा, संगीतज्ञ शिवराज साह, केवल सती, जगदीश लाल वर्मा, ममता वाणी भट्ट आदि मौजूद थे। राजपुर में तीसरे दिन सीता स्वयंवर, परशुराम संवाद का मंचन किया गया। राम का अभिनय कर कली, लक्ष्मण स्नेहा प्रसाद, सीता शीतल, परशुराम आशीष कुमार ने किया। यहां अध्यक्ष किशन लाल, उपाध्यक्ष दीपक कुमार, सचिव विमलेश कुमार, सुनील कुमार आदि मौजूद थे। धारानौला में चल रही रामलीला में सीता स्वंयवर, परशु राम, लक्ष्मण संवाद प्रसंग मंचित किए गए। दशहरा समिति अध्यक्ष अजित कार्की ने रामलीला का शुभारंभ किया। यहां मुख्य संयोजक मनोज सनवाल, अध्यक्ष भूपाल मनराल, सचिव दीपक, उमाशंकर मेढी, किसन गुरुरानी, दीप जोशी, राजुल बंसल, आदित्य, जय आदि मौजूद थे। श्री भुवनेश्वर महादेव मंदिर और रामलीला समिति की ओर से कर्नाटक खोला में आयोजित रामलीला में सीता स्वयंवर, रावण-बाणासुर, परशुराम-लक्ष्मण संवाद का मंचन किया गया। मुख्य अतिथि डॉ. गोविंद सिंह रावत, जया पांडे,गोपाल तिवारी ने संयुक्त रूप से किया। इधर, देघाट में चल रही रामलीला के तीसरे दिन सीता स्वयंवर, धनुष यज्ञ आदि प्रसंगों का मंचन किया गया। परशुराम की भूमिका में पूरन रजवार, लक्ष्मण उमेश दुर्गापाल, जनक गोबिंद बंगारी, राम प्रशांन्त तिवारी ने निभाई। इस मौके पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
भतरौंजखान में मंचन जारी
भतरौंजखान (अल्मोड़ा)। नगर में रामलीला मंचन जारी है। तीसरे दिन सीता स्वयंवर और परशुराम संवाद आदि प्रसंगों का मंचन किया गया। राम का अभिनय भगवत वर्मा, लक्ष्मण दीपक पंत, सीता गणेश किरौला, परशु राम चंदन किरौला, जनक चंदभानु थे। तीसरे दिन रामलीला का शुभारंभ राजकीय महाविद्यालय के प्राध्यापक डा. शैलेंद्र ने किया। इस अवसर पर कमेटी के अध्यक्ष हरीश भट्ट ने लोगों का आभार जताया।
बागेश्वर की रामलीला में हुआ परशुराम-लक्ष्मण
बागेश्वर। बागेश्वर की रामलीला में सीता स्वयंवर, परशुराम-लक्ष्मण संवाद और सीता-राम विवाह का मंचन किया गया। रामलीला को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग जुट रहे हैं। तीसरे दिन की रामलीला की शुरूआत जनक दरबार से हुई। रामलीला कमेटी के अध्यक्ष कंचन साह ने सहयोग के लिए सभी का आभार जताया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments