काशीपुर। जीबी पंत इंटर कॉलेज में छात्र की संदिग्ध हालात में मौत के मामले में मृतक के पिता की तहरीर पर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में छात्र की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। उसका विसरा जांच के लिए सुरक्षित रखा गया है। आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग के लिए लोगों ने एमपी चौक पर प्रदर्शन किया। सोमवार को जीबी पंत इंटर कॉलेज के कक्षा आठ के छात्र कानूनगोयान निवासी मोक्ष की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। मृतक के परिजनों और परिचितों में काफी गुस्सा है। पुलिस ने शव का हल्द्वानी के एसटीएच हॉस्पिटल में डॉक्टरों के पैनल से पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्टम में मोक्ष की मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो सका। उसका विसरा जांच के लिए रखा गया है।
मृतक छात्र के पिता सुबोध गुप्ता ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि 14 नवंबर को उसका पुत्र मोक्ष स्कूल गया था। दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर फोन आया कि तुम्हारा पुत्र चक्कर खाकर गिर गया है। वह स्कूल पहुंचा तो उसका पुत्र एक बेंच पर लेटा हुआ था। उसकी सांस नहीं चल रही थी। शरीर पर कई जगह चोटों के निशान थे। आंख पर नीले और छाती पर पाइप के निशान थे। मोक्ष की उंगलियां टूटी हुईं थीं और होंठ फटे हुए थे। पिता का कहना था कि डॉक्टरों के मुताबिक उसकी मौत अस्पताल लाने से दो-ढाई घंटे पहले हुई थी। सीओ वंदना वर्मा ने बताया कि मृतक के पिता की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है। उधर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग के लिए मंगलवार दोपहर कई लोगों ने एमपी चौक पर पहुंचकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। कोतवाल मनोज रतूड़ी के नेतृत्व में पहुंची पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को काफी समझाने का प्रयास किया। बाद में पहुंचे भाजपा जिलाध्यक्ष गुंजन सुखीजा और रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा के आश्वासन पर प्रदर्शनकारी वहां से चले गए।
पुलिस के तेवर देख खिसके पार्षद पद के दावेदार
काशीपुर। छात्र की हत्या करने के कथित आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग के लिए प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व कर रहे पार्षद पद के दो दावेदार पुलिस के कड़े तेवरों को देखकर वहां से चुपचाप खिसक लिए। मंगलवार दोपहर कई महिलाएं और कुछ युवक नारेबाजी करते हुए एमपी चौक पहुंचे। इस दौरान पार्षद पद के दो दावेदार पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे थे। इनमें से एक का संबंध भाजपा से है तो दूसरे का संबंध पूर्व में सपा से रहा है। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने जांच की बात कहते हुए तत्काल कार्रवाई करने में असमर्थता जताई। इस पर महिलाएं पुलिस से उलझने लगीं। पुलिस के कड़ेे तेवरों को देख उनके साथ आए पार्षद पद के दोनों दावेदार वहां से खिसक लिए।
केलाखेड़ा में शव रोके जाने की सूचना से आक्रोश
काशीपुर। पोस्टमार्टम के बाद मृतक छात्र का शव केलाखेड़ा में रोके जाने की सूचना पर लोग फिर से भड़क गए। उन्होंने एमपी चौक पर पहुंचकर जाम लगा दिया। इससे पुलिस के हाथ पांव फूल गए। आनन-फानन आसपास की पुलिस फोर्स को एकत्र किया गया। सूचना पर एसडीएम अभय सिंह और सीओ वंदना वर्मा भी मौके पर पहुंच गए। विरोध की आशंका को देखते हुए पुलिस ने छात्र का शव वाहन केलाखेड़ा में रोका था। पुलिस शाम होने का इंतजार कर रही थी लेकिन विरोध के चलते पुलिस ने शव सीधे उसके आवास पर पहुंचा दिया। एमपी चौक पर प्रदर्शन के दौरान आक्रोशित लोगों की पुलिस अधिकारियों से तीखी नोकझोंक भी हुई। प्रदर्शनकारियों को थाने ले जाने की चेतावनी पर लोग वहां से हटे। इसके बाद पुलिस ने मृतक के घर पहुंचकर शव उसके परिजनों को सौंप दिया। देर रात मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया गया। उधर, प्रधानाचार्य अजय शंकर कौशिक ने बताया कि छात्र की दुखद मौत के शोक में मंगलवार को कॉलेज भी बंद रहा।
छात्र मोक्ष की मौत के मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज
RELATED ARTICLES