खटीमा। राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में मोनाल वेलफेयर सोसाइटी की ओर से सक्सेना प्ले हाउस में महिलाओं के लिए एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया। विचार गोष्ठी में कैसा हो मेरे सपनों का उत्तराखंड एवं वर्तमान परिवेश में महिलाओं की सामाजिक स्थिति पर चर्चा की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। हेमा सोनकर ने पारंपरिक वेशभूषा में वक्ताओं को तिलक लगाकर अभिनंदन किया। मोनाल वेलफेयर सोसायटी की डायरेक्टर डॉ. नीता सक्सेना ने बताया कि विचार गोष्ठी में शहर की उन सभी सम्मानित महिलाओं को आमंत्रित किया गया था।
जिन्होंने अपने दम पर इस समाज में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। गोष्ठी में चिकित्सा के क्षेत्र से डॉ. चित्रा पांडे व डॉ. सोनी पाटली, राजनीति क्षेत्र से अनीशा बेगम, नीलू गुप्ता व शाहीन राशिद अंसारी, समाज सेविका रितु बत्रा व माला सक्सेना, साहित्य के क्षेत्र से कवित्री हेमा जोशी तथा दया भट्ट, व्यवसाय जगत से मधु शर्मा, जसप्रीत कौर तथा फरहा, न्यायिक क्षेत्र से एडवोकेट पूनम राणा तथा एडवोकेट सहाना कुरेशी ने कैसा हो मेरे सपनों का उत्तराखंड एवं महिलाओं की सामाजिक स्थिति पर अपने विचार रखे। संस्था की ओर से वक्ताओं को एक प्रतीक चिह्न के रूप में एक पौधा भेंट कर सम्मानित किया गया।
कैसा हो मेरे सपनों का उत्तराखंड, महिलाओं की सामाजिक स्थिति पर हुई चर्चा
RELATED ARTICLES