रुद्रपुर। ओएसटी सेंटर से कुछ ही दूरी पर स्थित केंद्रीय औषधी भंडार कार्यालय के पास नशेड़ियों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। नशेड़ियों ने रविवार रात कार्यालय परिसर में खड़ी जिला लॉजिस्टिक प्रबंधक दीपक चंद्र जोशी की कार को ईंटों से क्षतिग्रस्त कर दिया। ऐसी आशंका है कि नशेड़ी कार का गेट व शीशे तोड़कर चोरी करने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो पाए। इस घटना से आक्रोशित स्वास्थ्य कर्मियों ने रात के समय केंद्रीय औषधी भंडार कार्यालय में चौकीदार की ड्यूटी लगाने की मांग की। उन्होंने कहा कि कार्यालय में सरकारी वाहन भी खड़े रहते हैं।
नशेड़ियों ने जिला लॉजिस्टिक प्रबंधक की कार तोड़ी
RELATED ARTICLES