हल्द्वानी। सिलाई का काम करने वाले व्यक्ति की बेटी ने सहायक अभियोजन अधिकारी बनकर माता-पिता का समाज में सम्मान बढ़ाया है। वहीं महिला अधिवक्ता ने परिवार के साथ अपनी सफलता का श्रेय हल्द्वानी बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों, अभियोजन अधिकारियों व साथी अधिवक्ताओं को दिया है। शुक्रवार को उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से सहायक अभियोजन अधिकारी चयन की अंतिम सूची जारी की गई। इसमें आवास-विकास निवासी हल्द्वानी बार एसोसिएशन की महिला उपाध्यक्ष एड. रजनी पाल का भी नाम शामिल है। महिला उपाध्यक्ष ने बताया कि वे एक सामान्य परिवार से हैं और उनके पिता सिलाई का काम करते हैं। सिलाई का काम करके ही उनके पिता ने उनकी पढ़ाई-लिखाई करवाई।
2009 से उन्होंने हल्द्वानी सिविल एवं दंड न्यायालय में वकालत शुरू की। साथ-साथ उत्तराखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी से एलएलएम की भी पढ़ाई की। रजनी बताती हैं कि वे पांच भाई-बहनों में सबसे बड़ी हैं। सहायक अभियोजन अधिकारी बनने के बाद से उनके पिता और मां भूदेवी और भाई-बहनों में खुशी की लहर है। अपनी इस सफलता का श्रेय उन्होंने हल्द्वानी में कार्यरत अभियोजन अधिकारी दीपा रानी, बार कौंसिल के सदस्य सचिव मेहरबान सिंह कोरंगा, वरिष्ठ अधिवक्ता सुनील कर्नाटक, साथी अधिवक्ता प्रदीप लोहनी, आंचल, गजेंद्र कुमार सिंह, मयंक प्रकाश, गीता समेत अन्य अधिवक्ताओं व बार काउंसिल के पदाधिकारियों को दिया है।