Wednesday, January 21, 2026
Homeउत्तराखण्डनैनीताल: रामनगर में मृत मिला शावक

नैनीताल: रामनगर में मृत मिला शावक

रामनगर (नैनीताल)। रामनगर वन प्रभाग के कोसी रेंज में वनकर्मियों को गश्त के दौरान मादा शावक मृत मिला। वनाधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया और पोस्टमार्टम कर शव को नष्ट किया। रामनगर वन प्रभाग के डीएफओ कुंदन कुमार ने बताया कि बुधवार दोपहर कोसी रेंज के अंतर्गत चांदनी बीट के परेवा ब्लॉक के कक्ष संख्या 4 में वनकर्मी नियमित गश्त कर रहे थे। गश्त के दौरान वन कर्मियों को एक मादा शावक मृत अवस्था में मिला। एसडीओ पूरन कैंथोला ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। शावक की उम्र करीब सात से आठ माह के बीच होगी।
प्रथमदृष्टया मृत्यु प्राकृतिक कारणों से होना प्रतीत हो रहा है। शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम किया गया। पोस्टमार्टम के बाद शव को मौके पर जला दिया गया। शव का विसरा परीक्षण के लिए इज्जतनगर बरेली और स्किन की जांच हेतु चंद्रबनी देहरादून भेजा जा रहा है। इस दौरान डीएफओ कुंदन कुमार, वरिष्ठ पशु चिकित्सक डाॅ. दुष्यंत शर्मा, डाॅङ राजीव कुमार, टाइगर कंजर्वेशन सदस्य एजी अंसारी आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments