कोरोना संक्रमण के मामले भले ही कम हुए हैं, लेकिन नैनीताल जिला संक्रमण दर में फिर नंबर वन में है। वहीं, गुरुवार को डा. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कोरोना संक्रमित दो मरीजों की मौत हुई है।
हेल्थ बुलेटिन के अनुसार जिले में 1243 लोगों की जांच रिपोर्ट जारी हुई। इसके अनुसार 90 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। राजकीय मेडिकल कालेज के प्राचार्य प्रो. अरुण जोशी के अनुसार ऊधम सिंह नगर के दो मरीजों की मौत हुई है। वहीं 24 मरीज भर्ती हैं। इनमें तीन मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है।
स्वास्थ्य विभाग के जारी आंकड़ों के आधार पर पिछले एक महीने से नैनीताल जिला संक्रमण दर में नंबर वन पर है। हरिद्वार व देहरादून में जांचें अधिक हो रही हैं, लेकिन इन दोनों जिलों में संक्रमण दर कम हो गई है। सोशल डेवलपमेंट फार कम्यूनिटीज फाउंडेशन के संयोजक अनूप नौटियाल ने कहा कि पिछले सप्ताह के आंकड़े डराने वाले नहीं हैं, लेकिन सतर्कता की जरूरत है। स्वास्थ्य विभाग को जांच को कम नहीं करना चाहिए।