पर्वतीय सांस्कृतिक उत्थान मंच हीरा नगर में मां नन्दा देवी महोत्सव शुरू हो गया है। रविवार को माँ नन्दा सुनंदा की मूर्तियों की स्थापना और प्राण प्रतिष्ठा होने के साथ ही महोत्सव शुरू हो गया है। आगामी सात तारीख को डोले के विसर्जन के साथ ही महोत्सव सम्पन्न होगा। मां नंदा सुनंदा इंटरनेशनल ट्रस्ट द्वारा आयोजित मां नंदा देवी महोत्सव में दो तारीख शुक्रवार को कदली वृक्ष(केले का पेड़) बागनाथ मंदिर खेड़ा गोलापार से लाया गया। तीन तारीख शनिवार को मां नंदा सुनंदा की मूर्ति का निर्माण हुआ। रविवार को मां नंदा सुनंदा की मूर्ति स्थापना और प्राण प्रतिष्ठा की गई। इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने मां नंदा सुनंदा के दर्शन किए। पंडित मोहित जोशी, राकेश जोशी, दीपक पांडे ने पूजा संपन्न कराई। इस दौरान कार्यक्रम संयोजक समीर आर्य, रविन्द्र बाली, पंकज जायसवाल, मदन मोहन जोशी, अशोक कुमार, प्रकाश आर्य, अलका जीना आदि मौजूद थे।
पर्वतीय सांस्कृतिक उत्थान मंच में नंदा सुनंदा महोत्सव शुरू
RELATED ARTICLES