Wednesday, October 30, 2024
Homeउत्तराखण्डनंदिनी और निधि ने बनाई सबसे सुंदर पेंटिंग

नंदिनी और निधि ने बनाई सबसे सुंदर पेंटिंग

भिकियासैंण (अल्मोड़ा)। बीआरसी में विकासखंड स्तरीय सपनों की उड़ान कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस दौरान स्कूली बच्चों की विभिन्न प्रतियोगिता कराई गईं। विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। उच्च प्राथमिक वर्ग की शैक्षिक स्टाल प्रतियोगिता में नेहा, निबंध प्रतियोगिता में पंकज रावत अव्वल रहे। प्राथमिक वर्ग की पेंटिंग प्रतियोगिता में नंदिनी, उच्च प्राथमिक वर्ग में निधि अधिकारी ने बाजी मारी। उच्च प्राथमिक वर्ग की स्वरचित कविता पाठ प्रतियोगिता में सोनिया अव्वल रहीं। प्राथमिक वर्ग की नुक्कड़-नाटक प्रतियोगिता में प्राथमिक स्कूल खोबड़ा और उच्च प्राथमिक वर्ग में कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बासोट पहले स्थान पर रहे। मुख्य अतिथि बीईओ डॉ. रवि मेहता ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। वहां अभिषेक तोमर, किशन सिंह भंडारी, टीका सिंह डंगवाल, दीवान सिंह, गौरव रावत, प्रदीप चंद्र सती, अनिल गोस्वामी, आनंद सिंह नेगी, पंकज खुल्बे, हरीश चंद्र जोशी आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments