पटवारी-लेखपाल भर्ती का पेपर लीक होने और विभिन्न परीक्षाओं की तिथियों में बदलाव के बाद शुक्रवार को उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने भर्ती परीक्षाओं का नया कैलेंडर जारी कर दिया है। आयोग ने इस कैलेंडर के हिसाब से उम्मीदवारों से निष्पक्ष एवं उत्कृष्टता के साथ परीक्षा का वादा भी किया है। आयोग के अध्यक्ष डॉ. राकेश कुमार ने भर्ती परीक्षाओं का संशोधित कैलेंडर जारी किया। इसमें सहायक कुलसचिव मुख्य परीक्षा सात व आठ फरवरी को कराने के बाद 12 फरवरी को पटवारी-लेखपाल की परीक्षा दोबारा कराई जाएगी। 23 से 26 फरवरी के बीच पीसीएस मुख्य परीक्षा होगी। नौ अप्रैल को फॉरेस्ट गार्ड और उद्यान विभाग की भर्तियों की जगह सहायक लेखाकार-लेखा परीक्षक की परीक्षा कराई जाएगी। उद्यान विभाग ने भर्तियों का अधियाचन वापस ले लिया है। इस दिन प्रस्तावित परीक्षा अब लेखाकार-लेखा परीक्षक की होगी।
लोक सेवा आयोग ने जारी किया परीक्षाओं का नया कैलेंडर, जानिए कौन सी भर्ती की परीक्षा कब होगी
RELATED ARTICLES