Thursday, November 21, 2024
Homeउत्तराखंडनई शिक्षा नीति विद्यार्थियों के लिए लाभप्रद: गहतोड़ी

नई शिक्षा नीति विद्यार्थियों के लिए लाभप्रद: गहतोड़ी

रामनगर (नैनीताल)। उत्तराखंड नई शिक्षा नीति को लागू करने वाला देश का पहला राज्य है। हम सब को मिलकर इसको सफल और सुचारु ढंग से लागू करना है। इस शिक्षा नीति से विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा और उनको भविष्य में नए आयाम मिलेंगे। यह बात वन विकास निगम के अध्यक्ष कैलाश गहतोड़ी ने नई शिक्षा नीति पर आयोजित दो दिवसीय मंथन कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए कही। ढिकुली के एक रिजॉर्ट में तराई इंडिपेंडेंट स्कूल वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष बसंत बल्लभ भट्ट और ग्रेट मिशन पब्लिक स्कूल के प्रबंधक डॉ. प्रसून श्रीवास्तव की ओर से नई शिक्षा नीति पर दो दिवसीय मंथन कार्यक्रम हुआ। इसमें देश एवं प्रदेश के विद्यालयों के लगभग सौ से अधिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया। वन विकास निगम के अध्यक्ष कैलाश गहतोड़ी ने कहा कि सभी स्कूलों से आए हुए प्रबंधकों, प्रधानाचार्य को शिक्षा नीति को सही ढंग से लागू कराना चाहिए। प्रदेश और देश को आगे ले जाने के लिए सभी को अपने इनोवेटिव आइडियाज शेयर करने चाहिए। इस मौके पर कुलभूषण शर्मा, नैब सिंह धारीवाल, निधि नारायण, डॉ. सुशील गुप्ता, डॉ. अमित चौधरी, डॉ. प्रमोद, मदर्स पब्लिक स्कूल प्रधानाचार्या मीना पांथरी, सुनील जोशी, ललित जोशी, खगेंद्र भट्ट, बसंत बल्लभ पंत, राहुल प्रेज्ञाया आदि शामिल रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments