Thursday, April 24, 2025
Homeउत्तराखण्डपिथौरागढ़ में नए ट्रैफिक प्लान के बाद साफ हुईं सड़कें

पिथौरागढ़ में नए ट्रैफिक प्लान के बाद साफ हुईं सड़कें

पिथौरागढ़। नगर में नया ट्रैफिक प्लान लागू होने के बाद पिथौरागढ़ की सड़कें पूरी तरह साफ नजर आ रही हैं। साथ ही जाम की समस्या से भी लोगों को निजात मिली है। नगर के बैंक रोड, घंटाकरण, अपटेक, गुप्ता तिराहा सहित कई हिस्सों पर सड़कें पूरी तरह साफ हो गई हैं। नए ट्रैफिक प्लान के लागू होने से पहले नगर के कई हिस्सों में लोगों ने अपने वाहनों की पार्किंग का अड्डा सड़क पर बना दिया था जिस कारण नगर की यातायात व्यवस्था काफी प्रभावित हो रही थी। सर्वाधिक दिक्कतें पिथौरागढ़ बैंक रोड पर हो रही थी। यहां सड़क किनारे खड़े चौपहिया वाहनों के कारण जाम की स्थिति पैदा हो रही थी। रोगियों को लेकर अस्पताल जा रही एंबुलेंस को भी कई बार जाम में फंसना पड़ा था। वाहन हटाने के बाद सड़कों की चौड़ाई दोगुनी हो गई है। एसपी लोकेश्वर सिंह ने लोगों से यातायात व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग की अपील की है।
राहगीरों ने भी ली राहत की सांस
पिथौरागढ़। नई यातायात व्यवस्था लागू होने के बाद पैदल चलने वालों को भी काफी राहत मिली हैं। पहले सड़क किनारे वाहनों के खड़े होने से राहगीरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। यातायात प्रभारी निरीक्षक प्रताप सिंह नेगी का कहना है कि यातायात पुलिस रात में स्थानीय बाजार में गश्त कर रही है। सड़क किनारे खड़े अस्थायी वाहनों को क्रेन के माध्यम से हटाया जाएगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments