पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी के बीच एक अप्रैल से टोल भी बढ़ेगा। एनएचएआई ने टोल में 10 रुपये से 55 रुपये तक बढ़ोतरी कर दी। टोल महंगा होने से बस किराया और माल भाड़ा भी बढ़ जाएगा। दून-हरिद्वार और ऋषिकेश हाईवे से गुजरने वाले वाहन चालकों को अब लच्छीवाला टोल पर ज्यादा टैक्स चुकाना पड़ेगा। टोल टैक्स में वृद्धि से यात्री वाहनों के किराये और मालभाड़े में भी बढ़ोतरी हो सकती है। इससे निजी वाहन चालकों के साथ ही बस-टैक्सी से सफर करने वालों की जेब ढीली होगी। लच्छीवाला में पिछले साल फरवरी में टोल प्लाजा शुरू हुआ था। यहां से हर रोज हजारों वाहन गुजरते हैं। गढ़वाल के साथ कुमाऊं की बसें भी गुजरती हैं। बीस किमी दायरे वालों को 40 रुपये ज्यादा चुकाने होंगे: टोल प्लाजा के बीस किमी दायरे में आने वाले क्षेत्र के लोगों के वाहनों के लिए मासिक पास की विशेष व्यवस्था है। पहले टोल प्लाजा पर इनका पास 275 रुपये में बनता था, जो अब 40 रुपये बढ़कर 315 रुपये हो गया ।
भगवानपुर में टोल टैक्स पांच रुपये बढ़ाया गया
करौंदी टोल प्लाजा से गुजरने वाले वाहन चालकों पर टोल टैक्स का बोझ फिर बढ़ गया है। करीब एक सप्ताह में टोल टैक्स में पांच रुपये की और बढ़ोतरी की गई है। राष्ट्रीय राजमार्ग पर करौंदी में टोल प्लाजा है। स्थानीय लोग और वाहन स्वामी टैक्स में छूट की मांग करते आ रहे थे। वह प्रदर्शन भी कर चुके हैं। प्रशासन ने कार्रवाई का भरोसा दिलाया था, लेकिन दस दिन पहले टोल टैक्स में बढ़ोतरी कर इसे दोगुना किया गया था। अब पांच रुपये की और वृद्धि की गई।
बहादराबाद टोल पर टैक्स 10 से 30 रुपये तक बढ़ा
बहादराबाद टोल प्लाजा से गुजरने वाले वाहन चालकों पर टोल टैक्स का बोझ फिर बढ़ गया। टोल प्लाजा के असिस्टेंट मैनेजर सुशील राठौर ने बताया कि एक अप्रैल से टोल प्लाजा पर 11.5 प्रतिशत टैक्स बढ़ जाएगा। स्थानीय लोगों का प्रतिमाह 285 रुपये में बनने वाला पास 315 रुपये का हो गया है। कार, जीप, वैन, लाइट मोटर व्हीकल के लिए 85 की जगह 95 रुपये टैक्स चुकाना होगा। लाइट कॉमर्शियल, मिनी बस के लिए 140 की जगह अब 155 रुपये देने होंगे।
यूएसनगर में डीजल-पेट्रोल के बाद अब टोल टैक्स महंगा होगा
पेट्रोल-डीजल में लगातार बढ़ोतरी के बीच एक अप्रैल से टोल टैक्स भी बढ़ेगा। टोल टैक्स में वृद्धि का यूएसनगर आने वाले 15 हजार से अधिक वाहनों पर सीधा असर पड़ेगा। वहीं, स्थानीय स्तर पर लोकल नॉन कॉमर्शियल वाहनों के लिए बनने वाले पास का मासिक शुल्क भी बढ़ने जा रहा है।
31 मार्च की रात 12 बजे बाद से टोल टैक्स के नये रेट लागू हो जाएंगे। यूएसनगर जिले में किच्छा क्षेत्र के चुटकी देवरिया टोल प्लाजा, खटीमा के टोल प्लाजा और जसपुर क्षेत्र के हल्दुआ साहू स्थित टोल प्लाजा में एक अप्रैल से नए रेट लागू होंगे। चुटकी देवरिया टोल प्लॉजा के मैनेजर राहुल शर्मा ने बताया कि अब तक कार, जीप और वैन का टोल टैक्स 80 रुपये था। एक अप्रैल से यह 90 रुपये हो जाएगा। ऐसे में टोल टैक्स में 10 रुपये की वृद्धि होगी।
पेट्रोल-डीजल के बाद अब एनएचएआई ने टोल भी किया महंगा, जानें देहरादून-दिल्ली सहित कई रूटों में नए रेट
RELATED ARTICLES