Wednesday, October 30, 2024
Homeउत्तराखण्डसफलता का कोई शॉर्टकर्ट नहीं, परिश्रम है सफलता की कुंजी: डीएम

सफलता का कोई शॉर्टकर्ट नहीं, परिश्रम है सफलता की कुंजी: डीएम

बागेश्वर/गरुड़। हिमालयन मोंक फाउंडेशन की ओर से खोलिया विवेकानंद इंका गरुड़ में पुस्तकालय खोला गया है। डीएम अनुराधा पाल और एसपी हिमांशु वर्मा ने मंगलवार को इसका शुभारंभ किया। डीएम और एसपी ने विद्यार्थियों से कहा कि सफलता को कोई शॉटकर्ट नहीं होता है। कड़ी मेहनत की सफलता की कुंजी है।
इस पुस्तकालय में महापुरुषों की जीवनी और प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित पुस्तकें उपलब्ध हैं। अतिथियों ने बच्चों से पढ़ने की आदत विकसित कर कोर्स समेत अन्य ज्ञानवर्धक किताबें भी पढ़ने, खेलकूद, डांस, कला समेत विभिन्न क्रियाकलापों में भी भागीदारी के लिए प्रेरित किया। फाउंडेशन के निदेशक प्रदीप पंत ने कहा कि ज्ञान बढ़ाने के लिए किताबें बेहद जरूरी हैं और पुस्तकालय में छात्र-छात्राओं की जिज्ञासा को शांत करने की कोशिश की गई है। प्रधानाचार्य कैलाश चंद्र जोशी ने सभी अतिथियों का स्वागत कर आभार जताया। शिक्षक चंद्रशेखर बड़सीला ने संचालन किया। इस मौके पर शिक्षक उमेश जोशी, उमेश जोशी, भावना रावत, गणेश प्रसाद, गणेश कांडपाल, श्यामाचरण पाटनी आदि रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments