Wednesday, October 30, 2024
Homeउत्तराखण्डपहाड़ में शिक्षक नहीं, देहरादून में मानक से अधिक की तैनाती, 45...

पहाड़ में शिक्षक नहीं, देहरादून में मानक से अधिक की तैनाती, 45 शिक्षकों की पदोन्नति की सूची जारी

पहाड़ के स्कूल जहां शिक्षकों के लिए तरह रहे हैं। वहीं देहरादून में छात्र संख्या की अनदेखी कर मानक से अधिक शिक्षकों की तैनाती कर दी गई है। प्राथमिक के 45 सहायक अध्यापकों को पदोन्नत कर प्रधानाध्यापक बनाते हुए उनकी तैनाती की गई है। जिन स्कूलों में तीन शिक्षक होने चाहिए उनमें अब प्रधानाध्यापक सहित चार शिक्षक तैनात कर दिए गए हैं। शिक्षा विभाग में राज्य गठन के बाद से अधिकतर शिक्षक पहाड़ के दूरदराज के क्षेत्र के बजाए देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर में तैनाती चाहते हैं। यही वजह है कि इन जिलों में शिक्षकों की तैनाती के लिए विधायकों और मंत्रियों तक की सिफारिश लगाई जाती है। हालांकि पहाड़ और मैदान के जिलों में शिक्षकों की तैनाती में पारदर्शिता के लिए सरकार की ओर से तबादला एक्ट बनाया गया है। इसके बावजूद पहाड़ के कुछ क्षेत्रों के स्कूल जहां खाली हैं। वहीं देहरादून में मानक से अधिक शिक्षक तैनाती पा रहे हैं। ताजा मामला देहरादून का है। सात नवंबर 2022 को विभाग की की ओर से राजकीय प्राथमिक विद्यालयों के सहायक अध्यापक से प्रधानाध्यापक के पद पर 45 शिक्षकों की पदोन्नति की सूची जारी की गई है।
2019 से पदोन्नति के लिए काउंसिलिंग भी नहीं कराई जा रही
इस सूची में उन स्कूलों में प्रधानाध्यापकों की तैनाती कर दी गई है। जहां पहले से मानक के अनुसार पर्याप्त शिक्षक हैं। शिक्षकों के मुताबिक विभाग में पूर्व में जिन स्कूलों में शिक्षकों को पदोन्नत कर भेजा जाता था। वहां पहले छात्र मानक को देखा जाता था, लेकिन अब मानकों को दरकिनार कर शिक्षकों की तैनाती की जा रही है। वहीं वर्ष 2019 से पदोन्नति के लिए काउंसिलिंग भी नहीं कराई जा रही है।
इन स्कूलों का है मामला

  • राजकीय प्राथमिक विद्यालय रायपुर में 70 छात्रों पर मानक के अनुसार पहले से तीन शिक्षक हैं, लेकिन अब एक अन्य शिक्षक को पदोन्नत कर यहां भेजा गया है।
  • राजकीय प्राथमिक विद्यालय किशनपुर में पहले से 75 छात्रों पर मानक के अनुसार तीन शिक्षक हैं, लेकिन अब एक अन्य को यहां भेजा गया है।
  • राजकीय प्राथमिक विद्यालय सुंदरवाला बस्ती में 70 छात्रों पर मानक के अनुसार पहले से तीन शिक्षक हैं अब एक अन्य को भेजा गया।
  • राजकीय प्राथमिक विद्यालय सुंदरवाला और प्राथमिक विद्यालय माजरा में प्रधानाध्यापक हैं जो 31 मार्च 2023 को सेवानिवृत्त हो रहे हैं, लेकिन अब एक अन्य शिक्षक को पदोन्नत कर प्रधानाध्यापक के पद पर यहां भेजा गया है।
    यह है छात्र शिक्षक मानक
  • छात्र संख्या एक से 60 तक प्रधानाध्यापक सहित दो शिक्षक
  • छात्र संख्या 61 से 90 तक प्रधानाध्यापक सहित तीन शिक्षक
  • छात्र संख्या 91 से 120 तक प्रधानाध्यापक सहित चार शिक्षक
  • छात्र संख्या 121 से 150 तक प्रधानाध्यापक सहित पांच शिक्षक
  • छात्र संख्या 151 से 180 तक पांच शिक्षक एवं एक प्रधानाध्यापक
    स्कूलों में प्रधानाध्यापकों की तैनाती की गई है, जिन स्कूलों में मानक से अधिक शिक्षक हो गए हैं उन्हें इधर से उधर किया जाएगा, विभाग में पदोन्नत कर तैनाती के लिए काउंसिलिंग नहीं होती। – आरएस रावत, डीईओ बेसिक देहरादून
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments