प्रदेश में बृहस्पतिवार को 24 घंटे में कई स्थानों पर बारिश के बावजूद आग की 18 घटनाएं सामने आई हैं। इसमें कुमाऊं में सात और गढ़वाल में पांच जगह जंगल जले। जबकि एक घटना वन्य जीव क्षेत्र की है। मुख्य वन संरक्षक वनाग्नि एवं आपदा प्रबंधन निशा़त वर्मा की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक कुमाऊं में आग से सात घटनाओं में 8 हेक्टेयर से अधिक वन क्षेत्र प्रभावित हुआ है। जबकि गढ़वाल में हुई पांच घटनाओं से चार हेक्टेयर से अधिक वन क्षेत्र प्रभावित हुआ।
बारिश से भी नहीं मिली राहत, प्रदेश में 24 घंटे में 18 जगह धधके जंगल
RELATED ARTICLES