काशीपुर। कैफे से एक लाख रुपये की नकदी व डीवीआर चोरी के मामले में तीन दिन बाद भी रिपोर्ट दर्ज नहीं हो सकी है। इस मामले में प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के पदाधिकारियों ने कोतवाल से मिलकर चोरी की वारदात केे खुलासे की मांग की। कोतवाल ने इस मामले में कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया है। मोहल्ला कटोराताल निवासी फईम अहमद ने 25 सितंबर को कोतवाली पुलिस को दी तहरीर देकर कहा है कि आंखों के अस्पताल रोड पर उसका साइबर कैफे है। 24 सितंबर की रात वह कैफे बंद करके चला गया था। रविवार सुबह जब कैफे खोलने के लिए पहुंचा तो दुकान के अंदर का सारा सामान अस्त – व्यस्त मिला। दुकान के गल्ले में रखी एक लाख रुपये नकदी, एक मोबाइल और सीसीटीवी सिस्टम की डीवीआर चोरी होना पाई गई। दुकान का लैपटॉप और प्रिंटर भी टूटा पाया गया। कैफे संचालक फईम ने कहा कि चोर दीवार पर लगे एग्जास्ट फैन तोड़कर दुकान के अंदर दाखिल हुए थे।
दुकान स्वामी ने सर्विलांस का डाटा भी पुलिस को उपलब्ध करा दिया लेकिन तीन दिन बाद भी पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज नहीं की। इस मामले को लेकर प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष प्रभात साहनी आदि व्यापारी मंगलवार को कोतवाल मनोज रतूड़ी और एसआई देवेंद्र सिंह सामंत से मिले। उन्होंने पुलिस से चोरी की घटना का खुलासा करने की मांग की। उनका कहना था कि दो माह पूर्व रामनगर रोड स्थित सिंह हार्डवेयर स्टोर से भी ठीक इसी तरह चोरी हुई थी। कोतवाल ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई करने का भरोसा दिया। इस दौरान जतिन नरुला, डॉ. रियाज अंसारी, मंसूर अली मंसूरी, जुबैर सैफी आदि थे।
कैफे से हुई चोरी के मामले में तीन दिन बाद भी नहीं हुई रिपोर्ट
RELATED ARTICLES