Thursday, October 31, 2024
Homeउत्तराखण्डअल्मोड़ा जिले में 12 होटलों को नोटिस

अल्मोड़ा जिले में 12 होटलों को नोटिस

अल्मोड़ा। प्रशासन, पुलिस और पर्यटन की संयुक्त टीमों ने कासारदेवी क्षेत्र के होटलों और होम स्टे का निरीक्षण किया। बगैर पंजीकरण चल रहे छह होटल और होम स्टे के स्वामियों को नोटिस जारी किए गए। चार संचालकों के दस-दस हजार रुपये के चालान काटे। सात दिनों के भीतर रजिस्ट्रेशन और अन्य मानकों को पूरा न करने पर कार्रवाई होगी। एसडीएम सदर गोपाल चौहान के नेतृत्व में सोमवार को टीम ने कसारदेवी क्षेत्र के गधौली, माट, डीनापानी इलाकों में बने होटलों, होम स्टे और रेस्टोरेंटों का निरीक्षण किया। टीम ने 26 होटल ओर होम स्टे और चार रेस्टोरेंट का निरीक्षण कर सभी जरूरी दस्तावेजों की जांच की।निरीक्षण में छह होटल और होम स्टे स्वामी बिना रजिस्ट्रेशन के संचालन करते पाए जाने पर उन्हें नोटिस जारी किया, और चार स्वामियों पर दस-दस हजार रुपये की चालानी कार्रवाई की। एसडीएम गोपाल चौहान ने बताया कि सभी को रजिस्ट्रेशन के लिए एक सप्ताह का समय दिया गया है। उन्होंने बताया कि निरीक्षण में अतिक्रमण करने वाले लोगों भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। टीम में सीओ विमल कुमार, तहसीलदार कुलदीप पांडे, डीटीओ अमित लोहनी, गीतांजलि सतवाल, राजेद्र धामी आदि थे।
रानीखेत के छह रिजॉर्ट संचालकों को नोटिस
रानीखेत (अल्मोड़ा)। संयुक्त मजिस्ट्रेट जय किशन के नेतृत्व में प्रशासन, पर्यटन विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने तहसील के होटल, रिजॉर्ट और होम स्टे का निरीक्षण किया। विभिन्न अनियमितताएं मिलने पर छह रिजॉर्ट संचालकों को नोटिस जारी किए गए हैं। टीम ने संचालकों को पंजीकरण पुस्तिका को व्यवस्थित रखने के निर्देश दिए । संस्थानों में कार्यरत कर्मचारियों से पूछताछ कर समस्याएं सुनीं। वहां कार्यरत महिला कर्मचारियों की काउंसलिंग भी की गई। संयुक्त टीम ने होटलों में कूड़ा निस्तारण और अन्य व्यवस्थाओं को भी देखा। प्रशासनिक अधिकारियों के अनुसार कुछ होटल और रिजॉर्ट में कूड़ा निस्तारण की उचित व्यवस्था नहीं थी, घरेलू गैस का व्यवसायिक इस्तेमाल सहित कुछ अन्य अनियमितताएं भी मिलीं। संयुक्त मजिस्ट्रेट जय किशन ने बताया कि जहां भी अनियमितताएं मिली हैं, उन होटल, रिजॉर्ट संचालकों को नोटिस भेजा गया है। अर्थदंड भी लगाया जाएगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments