नैनीताल जिले के प्राथमिक और जूनियर हाईस्कूलों में प्रमोशन के बावजूद ज्वाइनिंग न लेने वाले शिक्षकों को शिक्षा विभाग ने नोटिस जारी किया है। इन शिक्षकों को विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने से ठीक पहले ही प्रमोशन मिला था। विभाग के अफसरों की मानें तो जिले में 35 शिक्षक ऐसे हैं जिन्होंने नवीन तैनाती स्थलों पर ज्वाइनिंग नहीं ली है। इन सभी को अंतिम नोटिस जारी हो चुका है। 10 दिन के भीतर ज्वाइन न करने वालों का प्रमोशन निरस्त कर दिया जाएगा।
बीते साल 26 नवंबर को शिक्षा विभाग ने प्राथमिक और जूनियर हाईस्कूलों के 100 से अधिक शिक्षकों के प्रमोशन के आदेश जारी किए थे। सभी को एक सप्ताह के भीतर नवीन तैनाती वाले स्कूलों में कार्यभार ग्रहण करने को कहा गया। मगर, 8 जनवरी को राज्य में विधानसभा चुनावी आदर्श आचार संहिता लागू हो गई। जिसके चलते 80% शिक्षक नए स्कूलों में ज्वाइनिंग नहीं ले सके। चुनाव निपटने के बाद कुछ शिक्षकों ने ज्वाइनिंग ली, अन्य ऐसा कर पाते उससे पहले ही स्कूलों में शीतकालीन छुट्टियां घोषित कर दी गईं। ऐसे में करीब 50 से अधिक शिक्षक प्रमोशन के बावजूद स्कूलों में तैनाती नहीं ले सके। हालांकि, स्कूल खुलने के बाद एक दर्जन शिक्षकों ने कार्यभार ग्रहण किया। अब भी करीब 35 शिक्षक ऐसे हैं जो नए स्थलों पर कार्यभार ग्रहण करने पहुंचे ही नहीं हैं। इन शिक्षकों पर शिक्षा महकमा सख्त हो गया है। जिला शिक्षा अधिकारी (बेसिक) एचबी चंद ने सभी उप शिक्षा अधिकारियों को आदेश जारी कर कहा है कि कार्यभार ग्रहण से वंचित अध्यापकों को अंतिम मौका दिया जा रहा है। प्रमोशन वाले शिक्षकों को नई तैनाती वाले विद्यालयों में पत्र निर्गत होने के 10 दिन के भीतर कार्यभार ग्रहण करना जरूरी है। इसके बाद उनकी पदोन्नति निरस्त कर दी जाएगी।
:कोट::
प्रमोशन के बावजूद तैनाती न लेने वाले शिक्षकों को नोटिस जारी किया गया है। ऐसे शिक्षकों को ज्वाइनिंग लेने के लिए 10 दिन का समय दिया गया है। नैनीताल जिले में बेसिक संवर्ग के करीब 35 शिक्षकों ने कार्यभार ग्रहण नहीं किया है। -एचबी चंद, जिला शिक्षा अधिकारी (बेसिक) नैनीताल
प्रमोशन के बावजूद ज्वाइनिंग न लेने वाले 35 शिक्षकों को नोटिस
RELATED ARTICLES