विधानसभा ने खानपुर से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार को दल-बदल कानून के तहत नोटिस भेजकर जवाब मांगा है। जिसमें उन्हें जवाब देने के लिए तीन सप्ताह का समय दिया गया। हरिद्वार जिले के पनियाला निवासी रविंद्र सिंह ने 26 मई 2022 को विधानसभा को याचिका दी थी कि खानपुर विधानसभा सीट से विधायक उमेश कुमार ने निर्दलीय चुनाव लड़ा था। जिसमें जीत हासिल कर विधायक चुने गए।
आरोप है कि विधायक उत्तराखंड जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं, जो दल-बदल कानून का उल्लंघन है। कहा कि निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव जीतने के बाद किसी भी दल में शामिल नहीं हो सकते हैं। रविंद्र सिंह की याचिका पर विधानसभा ने विधायक उमेश कुमार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। विधानसभा सचिव हेमचंद्र पंत ने इसकी पुष्टि की है। उधर, विधायक उमेश कुमार का कहना है कि यह पुराना मामला है। विधानसभा शीतकालीन सत्र के दौरान नोटिस मिला था, जिसका जवाब देने के लिए विधानसभा से समय मांगा गया है।
दल-बदल कानून के तहत विधायक उमेश कुमार को नोटिस, विधानसभा ने तीन सप्ताह के भीतर मांगा जवाब
RELATED ARTICLES