मुख्य कोषाधिकारी नीतू भंडारी ने बताया कि व्यय प्रेक्षकों की उपस्थिति में किए गये द्वितीय लेखा मिलान में जो प्रत्याशी उपस्थित नहीं हुए हैं उनके खिलाफ नोटिस जारी किया गया है। ऐसे प्रत्याशियों के खिलाफ 48 घंटे बाद एफआईआर दायर किए जाने के साथ अभ्यार्थियों को जारी वाहन अनुमति वापस ली जाएगी। बताया कि नोटिस जारी किए गए प्रत्याशियों में मोहम्मद आजम (निर्दलीय) हरिद्वार, ईशान्त कुमार (सपा) बीएचईएल रानीपुर, काजी मोहम्मद निजामुद्दीन (कांग्रेस) मंगलौर, काजी मोहम्मद मोनिस (आसपा) मंगलौर, शरद पाण्डे (सपा) मंगलौर, साजिद अली (सपा) हरिद्वार ग्रामीण शामिल हैं।