Thursday, October 31, 2024
Homeउत्तराखण्डअब मार्च में सीवर ट्रीटमेंट प्लांट का होगा ट्रायलअब मार्च में सीवर...

अब मार्च में सीवर ट्रीटमेंट प्लांट का होगा ट्रायलअब मार्च में सीवर ट्रीटमेंट प्लांट का होगा ट्रायल

काशीपुर। जनवरी में सीवर ट्रीटमेंट प्लांट सुचारु करने का पेयजल निगम का दावा एक बार फिर पूरा नहीं हो सका है। प्लांट अभी अधूरा है। विभाग अब मार्च में प्लांट सुचारु करने का दावा कर रहा है। यूपी के तत्कालीन सीएम नारायण दत्त तिवारी के कार्यकाल में नगर में सीवर लाइन बिछवाई गई थी। तिवारी के सीएम रहते सीवर लाइन बिछ गई। व्यवस्था की जिम्मेदारी जल संस्थान को सौंपी गई लेकिन सीवर ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ। अधिकारियों ने सीवर लाइन शुरू कर लोगों को कनेक्शन दे दिए और सीवर लाइन को ढेला नदी में खोल दिया। तिवारी के उत्तराखंड के सीएम बनने पर चैनल सिस्टम का सीवर ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण शुरू हुआ लेकिन तिवारी के सीएम रहते निर्माण पूरा नहीं हुआ। दिसंबर 2017 को केंद्र सरकार ने अमृत योजना में पेयजल निगम कार्यालय परिसर में सीवर ट्रीटमेंट प्लांट बनाने की स्वीकृति दी। निर्माण कार्य की जिम्मेदारी पेयजल निगम को सौंपी गई। इसके लिए 36 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए।
निर्माण कार्य पूरा करने की अवधि वर्ष 2020 थी। पेयजल निगम के अधिशासी अभियंता शिवम द्विवेदी ने बताया कि कोरोना काल में मजदूर नहीं मिलने, समय पर धन नहीं मिलने और निर्माण स्थल पर वाटर लेवल अधिक होने के कारण निर्माण कार्य समय पर पूरा नहीं हो सका। अब मार्च 2023 में निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा। द्विवेदी ने बताया कि सीवर ट्रीटमेंट प्लांट में नगर से निकलने वाला एक नाला, आदर्श नगर नाला और लक्ष्मीपुर माइनर को मिलाया जाएगा।
घरों में बने सीवर टैंक को कराया जाएगा साफ
काशीपुर। पेयजल निगम के अधिशासी अभियंता शिवम द्विवेदी ने बताया कि अब नगर में नई सीवर लाइन नहीं बिछाई जाएगी। पेयजल निगम लोगों के घरों में बने सीवर टैंक से सीवर निकाल कर प्लांट में लाकर साफ करेगा। इसके लिए सीवर टैंकर खरीदे जाएंगे। सीवर को घरों के टैंक से प्लांट तक लाने का ठेका दिया जाएगा। इस काम को पूरा करने में नगर निगम का सहयोग लिया जाएगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments