Sunday, November 17, 2024
Homeउत्तराखण्डअब मेडिकल कॉलेज में होगी मरीजों की फिजियोथैरेपी

अब मेडिकल कॉलेज में होगी मरीजों की फिजियोथैरेपी

रुद्रपुर। रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में बृहस्पतिवार से फिजियोथैरेपी शुरू हो गई है। पहले दिन करीब 20 मरीजों ने अपना इलाज कराया। अब तक रुद्रपुर जिला अस्पताल में फिजियोथैरेपी की सुविधा थी लेकिन वर्तमान में अधिकांश बीमारियों की जांच मेडिकल कॉलेज में शुरू होने के बाद मरीज जिला अस्पताल में कम पहुंच रहे थे। इसको देखते हुए बृहस्पतिवार को फिजियोथैरेपी विभाग को मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया। फिजियोथैरेपिस्ट भास्कर जोशी, रोहित सक्सेना व नीतू आर्या ने बताया कि ठंड में फिजियोथैरेपी के मरीजों की संख्या बढ़ जाती है।
खासकर हड्डी, सर्वाइकल व मांसपेशियों में ऐंठन होने के केस अधिक आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि फिजियोथैरेपी के माध्यम से लकवा के मरीज भी सही हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान वर्क फ्रॉम के चलते लोगों को सर्वाइकल की काफी समस्या रही थी जिनका इलाज फिजियोथैरेपी के माध्यम से किया गया था। उन्होंने बताया कि मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में मरीजों की निशुल्क फिजियोथैरेपी की जा रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments