अल्मोड़ा। जल्द जिले के छह स्कूलों के बच्चों को शौच के लिए जंगलों की दौड़ लगाने से मुक्ति मिलेगी। इन स्कूलों में 23.70 लाख रुपये से शौचालयों का निर्माण होगा। बजट मिलते ही शिक्षा विभाग ने शौचालय निर्माण की कवायद शुरू कर दी है। जिले में जीआईसी भनोली समेत कई विद्यालयों में शौचालय जीर्ण-जीर्ण हालत में हैं जिनका उपयोग नहीं हो रहा। यहां पढ़ने वाले छात्रों को शौच के लिए जंगलों की दौड़ लगानी पड़ रही है। सबसे अधिक दिक्कत बेटियों को झेलनी पड़ रही है। अब जल्द छात्र-छात्राओं को इस परेशानी से मुक्ति मिलने की उम्मीद जगी है। जिले के राजकीय इंटर कालेज मालीखेत, कनरा, अगासपुर, जैनोली, भनोली और राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कानेखलपाटी में शौचालय निर्माण के लिए 23 लाख 70 हजार रुपये का बजट स्वीकृत हुआ है। शौचालय निर्माण के लिए हर स्कूल को तीन लाख 95 हजार रुपये का बजट जारी हुआ है जिससे छात्र-छात्राओं के साथ शिक्षकों के चेहरे पर खुशी है।
अल्मोड़ा। सल्ट क्षेत्र के जीआईसी झड़गांव में पढ़ने वाले 95 छात्र-छात्राओं के लिए एक भी शौचालय का निर्माण नहीं हो सका है। इस क्षेत्र में बाघ का आतंक बना हुआ है। ऐसे में यहां पढ़ने वाले छात्रों को बाघ के आतंक के बीच शौच के लिए जंगलों की दौड़ लगानी पड़ रही है। ये छात्र स्कूल में जल्द शौचालय निर्माण की राह देख रहे हैं। अल्मोड़ा के पांच जीआईसी और एक हाईस्कूल में शौचालय निर्माण के लिए 23 लाख 70 हजार रुपये का बजट मिला है। संबंधित विद्यालयों को जल्द शौचालय निर्माण करने के निर्देश दिए गए हैं। – हेमलता भट्ट, सीईओ, अल्मोड़ा।
अब विद्यार्थियों को शौच के लिए नहीं लगानी पड़ेगी जंगलों की दौड़
RELATED ARTICLES