Friday, November 22, 2024
Homeउत्तराखण्डअब टोकन सिस्टम से अस्पताल में हो रहे अल्ट्रासाउंड

अब टोकन सिस्टम से अस्पताल में हो रहे अल्ट्रासाउंड

काशीपुर। एलडी भट्ट उप जिला चिकित्सालय में आए दिन अल्ट्रासाउंड को लेकर होने वाले हंगामे से बचने के लिए अस्पताल प्रशासन ने टोकन सिस्टम लागू कर दिया है। गर्भवती महिलाओं, इंडोर में भर्ती रोगियों और इमरजेंसी रोगियों को अल्ट्रासाउंड में प्राथमिकता दी जाती है। एलडी भट्ट उप जिला चिकित्सालय में आयुष्मान कार्डधारकों का अल्ट्रासाउंड निशुल्क किया जाता है। ऐसे में आए दिन अस्पताल के अल्ट्रासाउंड कक्ष में अल्ट्रासाउंड पहले कराने के लिए मारामारी रहती थी। गर्भवती महिलाओं और अस्पताल में भर्ती रोगियों के अल्ट्रासाउंड करने में अस्पताल स्टाफ को काफी समस्या का सामना करना पड़ता था। कई बार तो आयुष्मान योजना के तहत अल्ट्रासाउंड कराने पहुंचने वाले रोगियों के तीमारदारों से अस्पताल स्टाफ की तीखी नोकझोंक हो जाती थी। इस सबसे बचने के लिए अब अस्पताल प्रशासन ने अल्ट्रासाउंड कराने आने वालों में टोकन सिस्टम लागू कर दिया है जो कि सुबह नौ बजे से बंटने शुरू हो जाते है। ऐसे में बाहरी रोगियों को जो ओपीडी में दिखाने आते हैं उनको समय दे दिया जाता है। इससे काफी हद तक भीड़ पर लगाम लग गयी है।
अल्ट्रासाउंड कक्ष में तैनात कर्मियों ने बताया कि अब टोकन सिस्टम से काफी राहत मिल गई है। इस दौरान गर्भवती महिलाओं, इंडोर में भर्ती रोगियों और इमरजेंसी रोगियों को अल्ट्रासाउंड करने में प्राथमिकता दी जाती है। उन्होंने बताया कि एक अल्ट्रासाउंड करने में 10 से 15 मिनट का समय लग जाता है और प्रतिदिन 35 से 40 लोगों के अल्ट्रासाउंड किए जाते हैं। ऐसे में बाहर अपनी बारी का इंतजार करने वाले हंगामा करते थे लेकिन अब टोकन जारी करने से लोग दिए गए अपने समय से आते हैं। सीएमएस डॉ. कैमाश राणा ने बताया अल्ट्रासाउंड में टोकन व्यवस्था लागू करने से राहत मिल गई है। इससे मरीज दिए गए समयानुसार आता है और अल्ट्रासाउंड करा लेता है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments