Wednesday, October 30, 2024
Homeउत्तराखण्डजीआईसी बाराकूना में 12 सालों से भौतिक विज्ञान प्रवक्ता का पद रिक्त

जीआईसी बाराकूना में 12 सालों से भौतिक विज्ञान प्रवक्ता का पद रिक्त

अल्मोड़ा। जिले के राजकीय इंटर कॉलेज बाराकूना में शिक्षकों की कमी से पढ़ाई पर असर पड़ रहा है। बच्चे विज्ञान की पढ़ाई कर वैज्ञानिक बनना चाहते हैं पर इस विद्यालय में पिछले 12 वर्षों से भौतिक विज्ञान पढ़ाने वाले गुरु जी ही नहीं हैं। ऐसे में अभिभावकों का बच्चों को वैज्ञानिक बनाने का सपना पूरा कैसे हो पाएगा। जिले के धौलादेवी विकासखंड अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज बाराकूना में वर्ष 2010 से भौतिक विज्ञान प्रवक्ता का पद रिक्त चल रहा है। एलटी संवर्ग में वर्ष 2015 से गणित शिक्षक और फरवरी 2022 से हिंदी शिक्षक का पद खाली है। शिक्षकों के खाली पदों पर अतिथि शिक्षक भी नियुक्त नहीं हैं। इस वजह से पठन-पाठन अधिक प्रभावित हो रहा है। व्यवस्था के तहत दूसरे विज्ञान विषय के शिक्षक भौतिक विज्ञान और अन्य शिक्षक हिंदी आदि पढ़ाते हैं। शिक्षकों की कमी की वजह से पढ़ाई पर असर पड़ रहा है। क्षेत्र के खौड़ी, खेती, चौना, माडम, भुलारासैम, पोखरी, चौसला, नैनोली, पटेल, बाराकूना समेत विभिन्न स्थानों से अभिभावक अपने बच्चों को विद्यालय भेजते हैं लेकिन विज्ञान शिक्षकों की कमी के चलते बच्चों और अभिभावकों के सपने पूरे नहीं हो पा रहे हैं। सरकारी विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चे मध्यम वर्गीय परिवारों से ताल्लुक रखते हैं। ऐसे में अभिभावक अपने बच्चों को इस विद्यालय में ही पढ़ाने के लिए मजबूर हैं।
स्कूल की कुल छात्र संख्या है 263
अल्मोड़ा। जीआईसी बाराकूना में कक्षा 11 भौतिक विज्ञान विषय में 15, कक्षा 12 में 14 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं। कक्षा नौ में 28 और कक्षा 10 में 25 छात्र-छात्राएं पढ़ते हैं। विद्यालय की कुल छात्र संख्या 263 है। शिक्षक न होने का खामियाजा बच्चों को भुगतना पड़ रहा है। खास कर भौतिक विज्ञान के विद्यार्थियों को अधिक परेशानी झेलनी पड़ती है। विद्यालय में शिक्षकों के खाली पदों के सापेक्ष अतिथि शिक्षक भी नियुक्त नहीं हैं। इससे अधिक दिक्कतें हो रही हैं। खाली विषयों में जल्द अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति की जानी चाहिए। जिन विषयों के शिक्षक नहीं है उन विषयों को व्यवस्था के तहत दूसरे विषयों के शिक्षक पढ़ा रहे हैं। – राजेंद्र कुमार सिंह, प्रभारी प्रधानाचार्य जीआईसी बाराकूना

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments