Friday, November 1, 2024
Homeउत्तराखण्डतीसरे दिन भी नहीं खुला गेहूं खरीद का खाता

तीसरे दिन भी नहीं खुला गेहूं खरीद का खाता

रुद्रपुर। रबी विपणन सत्र 2023-24 के तीसरे दिन यानी सोमवार को भी जिले में गेहूं की खरीद शुरू नहीं हो सकी। बारिश से खेतों में किसानों का गेहूं गीला होने के अभी तक कटाई शुरू नहीं हो सकी है, जिस कारण सभी क्रय केंद्रों पर सन्नाटा पसरा रहा। कर्मचारी भी क्रय केंद्रों से नदारद रहे। जिले में आरएफसी, यूसीएफ, एनसीसीएफ, पीसीयू्, यूकेयूएसएस और नेफेड एजेंसियों ने गेहूं खरीद के लिए क्रय केंद्र खोले गए हैं, लेकिन बारिश से गेहूं बर्बाद होने के कारण अभी तक क्रय केंद्रों पर गेहूं नहीं पहुंच पा रहा है। कुदरत की मार झेल रहे किसान बारिश से भीगे गेहूं के सूखने का इंतजार कर रहे हैं। गेहूं खरीद शुरू न होने से किसानों के साथ ही खरीद का लक्ष्य पूरा न कर पाने की आशंका से अधिकारी भी चिंतित हैं।
इस साल कुमाऊं मंडल को 15 लाख क्विंटल गेहूं खरीद का लक्ष्य मिला है। उत्तराखंड राज्य सहकारी संघ के जिला प्रबंधक हेमचंद्र कबड़वाल ने बताया कि बारिश के चलते अभी किसानों ने गेहूं नहीं काटा है। अभी कुछ और दिनों तक गेहूं के क्रय केंद्रों पर खरीद नहीं होने की संभावना है। उन्होंने बताया कि सभी क्रय केंद्रों पर बारदाना उपलब्ध करा दिया गया है। खटीमा के 55 केंद्रों में नहीं पहुंचे किसानखटीमा। खटीमा तहसील के 55 खरीद केंद्रों में अब तक किसान नहीं पहुंचे हैं। एसडीएम रवींद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि सभी क्रय केंद्रों में व्यवस्थाए पूर्ण कर ली गई हैं। फिलहाल बारिश के कारण गेहूं नहीं आया है। पीसीयू के प्रबंधक धीरज सैनी और नेफेड के अमित शुक्ला ने भी अपने केंद्रों पर खरीद न होने की पुष्टि की है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments