मजदूर दिवस/मई दिवस को ‘मई दिवस सयुंक्त आयोजन समिति, सभी यूनियनो का साझा कार्यक्रम बुद्धपार्क, तिकोनिया मैं आयोजित करेगी। आयोजन समिति के सदस्य डॉ. कैलाश पांडे ने बताया कि स शाम 4 बजे से संयुक्त सभा व उसके बाद जलूस के रूप मे किया जाएगा। मई दिवस सयुंक्त आयोजन समिति की ओर से जारी बयान में कहां की”निजीकरण, ठेकाकरण, निगमीकरण, एनपीएस, ठेका संविदा , लेबर कोडो व देश की सम्पति बेचे जाने के खिलाफ व मजदूर कर्मचारियों के अधिकारों , आशा समेत सभी स्कीम वर्कर्स के लिए न्यूनतम वेतन व स्थाईकरण ,ओल्ड पेंशन बहाली के लिये साझा संघर्ष को आगे बढ़ाने के लिए मई दिवस की संघर्ष की परंपरा को आत्मसात करने की आवश्यकता है। डॉक्टर कैलाश पांडे ने मजदूरो के अधिकारों की समर्थक सभी यूनियन, एसोसिएशन , समिति, संगठनों से हल्द्वानी में 1 मई 2022 के कार्यक्रम में भागीदारी की अपील की।