कालाढूंगी। नैनीताल से वापस लौट रहे सैलानियों की कार कालाढूंगी में लाल मिट्टी जगह के पास पलट गई। हादसे में कार सवार सभी सात सैलानी घायल हो गए। राहगीर एवं पुलिस ने सभी लोगों को कार से निकालकर इलाज के लिए कालाढूंगी अस्पताल पहुंचाया। हादसे में घायल सभी लोग मूकबधिर निकले। इससे अस्पताल स्टाफ और पुलिसकर्मियों को उनकी बात समझने और परिजनों से संपर्क करने में परेशानी झेलनी पड़ी। घायलों की पहचान पवन तिवारी निवासी गोपेश्वर, अरुण कुमार निवासी शाहबाद, सौरभ कुमार निवासी बिहार, रोहित गुप्ता निवासी शाहजहांपुर, दीप राणा निवासी काशीपुर, विपिन काशीपुर, सऊद अली निवासी रामपुर के रूप में हुई।
खराब सड़क के कारण हुए हादसे में स्कूल निदेशक घायल
हल्दूचौड़। मोटाहल्दू में हाईवे डायवर्जन के पास कार और बाइक के बीच हुई भिड़ंत में होली ट्रिनिटी पब्लिक स्कूल के निदेशक आर्यन चौधरी घायल हो गए। हादसे में दोनों वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए। मोटाहल्दू के पास क्षतिग्रस्त सड़क के कारण घटना हुई। बुधवार दोपहर लगभग एक बजे लालकुआं वार्ड नंबर पांच सुभाष नगर निवासी आर्यन चौधरी अपनी बाइक से हल्द्वानी की ओर जा रहे थे। मोटाहल्दू बाजार से कुछ आगे चलकर हाईवे पर हल्द्वानी की ओर से आ रही कार की बाइक से भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार आर्यन बाइक से छिटककर कार के अगले शीशे पर गिरने से जख्मी हो गए। हल्द्वानी के निजी चिकित्सालय में उन्होंने अपना इलाज कराया। लालकुआं से हल्द्वानी के बीच फोरलेन का कार्य पूरा नहीं होने के चलते बार-बार सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं।
नैनीताल मार्ग पर पलटी कार, सात सैलानी घायल
RELATED ARTICLES