Wednesday, November 6, 2024
Homeउत्तराखण्डपांचवें दिन बैराज में मिला आईएएस के शिक्षक भाई का शव, राफ्टिंग...

पांचवें दिन बैराज में मिला आईएएस के शिक्षक भाई का शव, राफ्टिंग के दौरान गंगा में हुए थे लापता

एसडीआरएफ ने बह्मपुरी के पास गंगा में डूबे आईएएस के शिक्षक भाई का शव बरामद किया। वह सात अप्रैल को राफ्टिंग के दौरान गंगा में लापता हो गए थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एम्स भेज दिया है। एसडीआरफ ढालवाला प्रभारी कविंद्र सजवाण ने बताया कि मंगलवार को पशुलोक बैराज में एक शव दिखाई देने की सूचना मिली। शव को निकालकर शिनाख्त कराई गई तो परिजनों ने राजस्थान के जयपुर निवासी हरीश कुमार मीणा (34) पुत्र रतन सिंह मीणा के रूप में उसकी पहचान की।
बताया कि हरीश कुमार मीणा 14 सदस्यीय दल के साथ घूमने के लिए ऋषिकेश आए थे। वह सात अप्रैल को शिवपुरी से राफ्टिंग के लिए निकले। ब्रह्मपुरी में ओशोधाम आश्रम के पास वह राफ्ट से नदी में उतरे। इस बीच पीछे से आ रही राफ्ट के ऊपर से गुजरने के बाद वह गंगा में लापता हो गए। एसडीआरएफ लगातार गंगा में उनकी तलाश जुटी थी। बताया कि पुलिस ने मृतक का पंचानामा भरने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए एम्स भेज दिया है। एसडीआरएफ प्रभारी ने बताया कि मृतक के भाई सुरेंद्र कुमार मीणा पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार में जिलाधिकारी के पद पर तैनात हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments