Wednesday, October 30, 2024
Homeउत्तराखण्डपुरानी पेंशन बहाली को लेकर मंगलवार को हुंकार भरेंगे कर्मचारी, रैली निकालकर...

पुरानी पेंशन बहाली को लेकर मंगलवार को हुंकार भरेंगे कर्मचारी, रैली निकालकर जताएंगे विरोध

राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा उत्तराखंड ने 21 मार्च को पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर प्रदर्शन का निर्णय लिया है। रेलवे स्टेशन से डीएम कार्यालय तक कर्मचारी रैली निकालेंगे। इसके बाद प्रशासन के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा जाएगा। रविवार को संयुक्त मोर्चा की बैठक में नार्दर्न रेलवे मैंस यूनियन देहरादून के पदाधिकारियों ने प्रदर्शन का समर्थन किया है। संयुक्त मोर्चा के महासचिव सीताराम पोखरियाल ने कहा कि राज्य में पुरानी पेंशन बहाली के लिए मोर्चा लगातार आंदोलन कर रहा है।
नार्दर्न रेलवे मैंस यूनियन देहरादून के सचिव उग्रसेन सिंह ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली के लिए यूनियन की ओर से आवाज उठाई जा रही है। 21 मार्च को रेलवे स्टेशन देहरादून से जिलाधिकारी कार्यालय तक रैली निकाल कर राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा जाएगा। मोर्चे के आईटी सेल प्रभारी अवधेश सेमवाल ने कहा कि सभी कर्मचारियों से रैली में शामिल होने का आह्वान किया गया है। जिलाध्यक्ष माखन लाल शाह ने कहा कि विधायक और सांसद तीन चार पेंशन ले रहे हैं, लेकिन कर्मचारियों को पेंशन से वंचित किया गया। बैठक में संरक्षक गढ़वाल मंडल जसपाल गुसाईं, धनीराम, विनोद रावत, रमेश कुमार, आरएस राठी, गंगा चरण, जगदीश चंद्र आदि थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments