हल्द्वानी। वनभूलपुरा पुलिस ने बाइक चोरी के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक इंद्रानगर निवासी बाबू सैफी ने दो जुलाई को थाने में बाइक चोरी का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने छानबीन करते हुए गौलापुल तीन पानी बाईपास रोड से आरोपी शहनवाज खान को बाइक के साथ पकड़ा। उससे 25 हजार रुपये भी बरामद हुए हैं। आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है। पुलिस टीम में एसओ नीरज भाकुनी, एसआई विजय शामिल रहे।