सोशल साइड में नौकरी के नाम पर एक युवती से डेढ़ लाख रुपये से अधिक की ठगी हो गयी है। पीड़िता दीक्षा जोशी पुत्री उमेश चन्द्र जोशी निवासी केशव पुरम तल्ली हल्द्वानी मण्डी का आरोप है कि पीड़िता ने नौकरी.कॉम में आवेदन किया था। इसके बाद रजिस्ट्रेशन के नाम पर 2850 रुपये मांगे गए, ट्रेनिंग नाम 9500 रुपये मांगे गए। उन्होंने दे दिए, लेकिन इसी बीच आरोपियों ने उनके खाते से 1 लाख 63 हजार 192 रुपये निकाल लिए। मामले में कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।