Sunday, April 20, 2025
Homeअपराधबाइकों की आमने-सामने की टक्कर में एक की मौत,एक गंभीर

बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में एक की मौत,एक गंभीर

 हरिद्वार। जिले के मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में एक युवक की मौत हो गयी। जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेज दिया है।
मिली .जानकारी के अनुसार 25 वर्षीय मोहम्मद सनुब पुत्र नजीर मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के मुंडियाकी गांव का निवासी था। सनुब पिछले करीब 3 साल से क्षेत्र की ही एक प्राइवेट कंपनी की गाड़ी का ड्राइवर था। बताया गया है कि सनुब का निकाह करीब 6 साल पहले मंगलौर के ग्राम गदरजुड्डा गांव में हुआ था। बुधवार देर शाम सनुब बाइक पर सवार होकर मंगलौर से झबरेड़ा जाने वाले मार्ग से अपनी ससुराल जा रहा था। जैसे वह गदरजुड्डा गांव के पास पहुंचा, तो सामने की तरफ से तेज गति से आ रही बाइक से आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे के बाद दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं हादसा होने के बाद घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। घटना की जानकारी पाकर पुलिस मौके पर पअस्पताल के चिकित्सकों ने 25 वर्षीय सनुब निवासी मुंडियाकी को मृत घोषित कर दिया। जबकि बिजनौर निवासी अनुज गंभीर रूप से घायल बताया गया है। इसके बाद पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है।  

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments