Wednesday, October 30, 2024
Homeअपराधडंपर और पिकअप की आमने-सामने की टक्कर में एक की मौत

डंपर और पिकअप की आमने-सामने की टक्कर में एक की मौत

देहरादून। रविवार सुबह सहसपुर के लक्ष्मीपुर में डंपर और पिकअप वाहन की आमने-सामने टक्कर हो गई। जिसमें पिकअप वाहन के परखच्चे उड़ गए। हादसे में पिकअप चालक और उसमे सवार शख्स गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनमें गंभीर रूप से घायल पिकअप सवार ने दम तोड़ दिया है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, उत्तरकाशी के सरास क्षेत्र से पिकअप वाहन सेब भरकर देहरादून की ओर जा रहा था, तभी लक्ष्मीपुर में डंपर से आमने-सामने की भिडंत हो गई। जिससे पिकअप वाहन चकनाचूर हो गया। हादसे में पिकअप चालक और परिचालक गंभीर रूप से घायल हो गए। जो वाहन में फंस गए। मौके पर पहुंुची पुलिस प्रशासन की टीम ने जिन्हें बमुश्किल लोहे को कटर से काटकर बाहर निकाला और अस्पताल भेजा गया। सहसपुर थाने के वरिष्ठ उपनिरीक्षक शिशु पाल राणा ने बताया कि डंपर और पिकअप की भिडंत में घायल परिचालक अमर सिंह को दून अस्पताल भेजा गया था। जहां पर उसकी इलाज के दौरान की मौत हो गई है। जबकि, चालक पवन सिंह (उम्र 30 वर्ष) निवासी मोरी का देहरादून के इंद्रेश अस्पताल में इलाज चल रहा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments