Wednesday, November 27, 2024
Homeअपराधखुलासाःकिराएदार ही निकला चोर,गिरफ्तार कर जेल भेजा

खुलासाःकिराएदार ही निकला चोर,गिरफ्तार कर जेल भेजा

देहरादून। पुलिस ने चोरी का खुलासा करते हुए किरायेदार को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसको न्यायालय में पेश किया जहां से उसको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सखानन्द ठाकुर निवासी पिन्डर वैली नकरौन्दा द्वारा डोईवाला कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि वे अपने उपचार के लिए दिल्ली गये थे। 23 अक्टूबर 2024 को जब घर वापस आये तो देखा कि किसी ने उनके घर का ताला तोड कर घर मे रखा 01 फ्रिज, 01 वाशिंग मशीन, 01 कमर्शियल सिलेण्डर, 02 घरेलू सिलेन्डर, 01 गैस चूल्हा, 01 एलईडी टीवी, 02 बडे व 01 छोटा ब्रीफकेस व 01 होम थियेटर तथा अन्य कीमती समान चोरी कर लिया है। आसकृपास से जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि उनके किरायेदार अर्पण निवासी दयानन्द नगर शामली द्वारा उनके घर मे चोरी की गयी है। घटना के खुलासे तथा आरोपी की गिरफ्तारी हेतु एसएसपी के निर्देशों पर थाना डोईवाला में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर आसकृपास तथा आने जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों को खंगालते हुए आरोपी के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की गई। पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे प्रयासों के परिणामस्वरूप गत देर रात को चैकिंग के दौरान नकरौन्दा, हर्रावाला के पास से घटना में शामिल अर्पण पुत्र सुधीर कुमार निवासी दयानंद नगर कोतवाली शामली, उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया गया। आरोपी की निशानदेही पर उसके कारगी क्षेत्र, पटेलनगर स्थित किराये के मकान से उक्त चोरी की घटना से सम्बन्धित माल बरामद कर घटना से सम्बन्धित चोरी हुयी सम्पति की शत-प्रतिशत बरामदगी की गयी। पूछताछ में उसके द्वारा बताया गया की वह शामली उत्तर प्रदेश का रहने वाला है तथा पूर्व में वो यंग पैशन नाम की एक कंपनी में काम करता था। मई में उक्त कम्पनी मे कार्य करना छोड़ कर वो वापस अपने गावं शामली चला गया था, जहां पर काफी समय तक काम की तलाश करने पर भी उसे कोई काम नहीं मिला, जिससे वह आर्थिक रूप से काफी परेशान हो गया। जिसके बाद सितम्बर 2024 में पुनः वापस देहरादून आया तथा पिंडर वैली में एक कमरा किराए पर लेकर रहने लगा। दो अक्टूबर को उसने मकान मालिक के मकान का ताला तोडकर सामान चोरी कर लिया। पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसको न्यायालय में पेश किया जहां से उसको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments