Friday, October 11, 2024
Homeउत्तराखण्डउत्तराखंड में विकास के नए द्वार खोलेगी चौखुटिया में प्रस्तावित हवाई पट्टी...

उत्तराखंड में विकास के नए द्वार खोलेगी चौखुटिया में प्रस्तावित हवाई पट्टी : त्रिवेंद्र

चौखुटिया/द्वाराहाट। पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि चौखुटिया में प्रस्तावित हवाई पट्टी उत्तराखंड में विकास के नए द्वार खोलेगी। कहा कि यह हवाई पट्टी सामरिक दृष्टि से भी बेहद महत्वपूर्ण है। उन्होंने इसके लिए अपने कार्यकाल में 10 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की थी। हवाई पट्टी की प्रगति देखने के लिए ही वह यहां पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि पर्यटन की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण तड़ागताल झील के विकास को भी उन्होंने अपने कार्यकाल में 1.40 करोड़ रुपये दिए थे। द्वाराहाट और चौखुटिया क्षेत्र के भ्रमण पर पहुंचे पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत ने पत्रकार वार्ता में कहा कि तड़ागताल झील की डीपी के लिए उन्होंने 1.40 करोड़ रुपये की धनराशि दी थी। झील के बनने से जहां यह क्षेत्र पर्यटक स्थल के रूप में विकसित होगा। वहीं जल संरक्षण के साथ स्थानीय कोसी, गगास, रामगंगा आदि छोटी बड़ी नदियों के जलस्तर में भी वृद्धि होगी।
बाद में रावत ने चौखुटिया पहुंच झील का निरीक्षण किया। तड़ागताल के ढनांण में उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में पारदर्शिता होनी चाहिए। भ्रष्टाचार मुक्त विकास होना चाहिए। कार्यक्रम को पूर्व विधायक महेश नेगी और भाजपा जिलाध्यक्ष लीला बिष्ट ने भी संबोधित किया। संचालन दिगंबर नेगी ने किया। इस मौके पर तड़ागताल की प्रधान दीपा देवी, मदन सिंह, धनसिंह, नरेंद्र सिंह, मोहन सिंह, रणजीत सिंह आदि मौजूद रहे। द्वाराहाट में रावत ने कहा कि हर वर्ष की तरह इस बार श्रीनगर स्थित धारी देवी मंदिर परिसर में केसरिया और लाल रंग के फूलों के पौधों का रोपण किया जाएगा। इससे पहले पूर्व सीएम ने दूनागिरि मंदिर दर्शन के साथ गर्जिया होते हुए तड़ागताल झील और चौखुटिया में प्रस्तावित हवाई पट्टी का मुआयना किया। उनके साथ कैलाश भट्ट, भूपेंद्र कांडपाल, विनोद भट्ट, पूर्व राज्य मंत्री शमशेर सिंह सत्याल, पृथ्वीराज चौहान, एमपीएस बिष्ट, मनोज रावत, दर्शन रावत, ममता भट्ट, युगल किशोर आर्या, जगदीश बुधानी आदि मौजूद रहे।
रावत ने जीआईसी खीड़ा में विद्यार्थियों से की बातचीत
चौखुटिया। पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बाद में जीआईसी खीड़ा में विद्यार्थियों से बातचीत की, भटकोट में नवनिर्मित झूला पुल देखने के साथ ही दूर से ही प्रस्तावित एयरपोर्ट की भूमि भी देखी। बाद में मासी में कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। इस दौरान रावत ने भाजपा कार्यकर्ताओं से भी संवाद किया। इस मौके पर दीपा हर्बोला, बीना चौधरी, उमेश भट्ट आदि मौजूद थे। वहीं जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष ललित लटवाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष नारायण रौतेला, सुरेंद्र संगेला, महामंत्री विनोद भट्ट, उमराव सिंह, दीपक नेगी, उत्तमसिंह, गणेश नायक, धनसिंह, पूरन संगेला, जगदीश बुधानी आदि मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments