Monday, November 4, 2024
Homeउत्तराखण्डदून अस्पताल में सोमवार से ऑपरेशन, तैयारी पूरी

दून अस्पताल में सोमवार से ऑपरेशन, तैयारी पूरी

दून अस्पताल में ऑपरेशन के लिए आने वाले मरीजों के लिए अच्छी खबर है। सोमवार से मरीजों के ऑपरेशन यहां पर शुरू हो जाएंगे। सर्जरी, हड्डी रोग विभाग, न्यूरो, ईएनटी, नेत्र रोग विभाग आदि विभागों में इसकी पूरी तैयारी कर ली गई है।बता दें कि कोरोना की तीसरी लहर की वजह से ऑपरेशन बंद किए गए थे। लेकिन अब केस कम होने पर प्राचार्य डा. आशुतोष सयाना ने फिर से ऑपरेशन शुरू किए जाने के लिए निर्देशित किया था। एमएस डा. केसी पंत और डिप्टी एमएस डा. एनएस खत्री ने एनेस्थीसिया समेत अन्य विभागों के डाक्टरों एवं स्टाफ की बैठक लेकर तैयारियां पूरी करने को कहा है। डीएमएस डा. खत्री ने बताया कि ऑपरेशन की डेट देनी शुरू कर दी गई है। उपकरण समेत अन्य व्यवस्थाएं जुटाने के लिए संबंधित डाक्टर एवं कर्मचारियों को लगाया गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments