Wednesday, August 27, 2025
Homeउत्तराखण्डमनरेगा की मोबाइल मॉनिटरिंग सिस्टम का विरोध

मनरेगा की मोबाइल मॉनिटरिंग सिस्टम का विरोध

हल्द्वानी/भीमताल/बेतालघाट/कालाढूंगी (नैनीताल)। मनरेगा कार्यों में पारदर्शिता लाने के लिए सरकार ने योजना की मोबाइल मॉनिटरिंग सिस्टम शुरू कर दिया है। मोबाइल मॉनिटरिंग सिस्टम का प्रधानों ने विरोध किया है। प्रधानों का तर्क है कि ग्रामीण इलाकों में नेटवर्क की दिक्कत होती है। इससे मोबाइल मॉनिटरिंग किया जाना संभव नहीं है। मोबाइल मॉनिटरिंग सिस्टम बंद करने की मांग को लेकर सोमवार को जिले भर में प्रधानों में धरना-प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। सोमवार को हल्द्वानी, भीमताल, बेतालघाट और कालाढूंगी में प्रधानों ने मोबाइल मॉनिटरिंग सिस्टम का विरोध करते हुए स्थानीय प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर कहा कि यह सिस्टम ग्रामीण इलाकों में कारगर नहीं होगा। हल्द्वानी में प्रधान संगठन ने राज्य में मोबाइल मॉनिटरिंग सिस्टम (एनएमएमएस) के विरोध में बीडीओ के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। ज्ञापन देने वालों में प्रधान संगठन अध्यक्ष रुक्मणि नेगी प्रधान बमेठा बंगर केशव हरेंद्र असगोला, हरिपुर तुलाराम के रामलाल, हल्दूचौड़ जग्गी की मीना भट्ट शामिल रहे।
भीमताल में डीडीओ गोपाल गिरी गोस्वामी को ज्ञापन सौंपकर प्रधानों ने मनरेगा मॉनिटरिंग सिस्टम बंद करने के अलावा ग्राम पंचायतों में 20 कार्य ही किए जाने की बाध्यता खत्म करने, 15वें वित्त की धनराशि जारी कराने, 10 हजार रुपये कोरोना प्रोत्साहन राशि देने और निधि में दस हजार रुपये देने की घोषणा को पूरा करने की मांग की। प्रधानों ने कहा एक हफ्ते में मांगें पूरी नहीं किए जाने पर देहरादून में धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। इस दौरान हेमा आर्या, राधा कुल्याल, जया बोहरा, लता पलड़िया, कमला आर्या, विनोद कुमार, गणेश जोशी, मनोज कुमार, पूरन राम, लक्ष्मण सिंह गंगोला, खष्टी राघव मौजूद रहे। बेतालघाट में प्रधानों ने धरना-प्रदर्शन कर बीडीओ विनोद कुमार आर्य को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान प्रधान संगठन अध्यक्ष मनोज पलड़िया, शेखर दानी, रितु तिवारी, नंदी खुल्बे, कैलाश पंत, कन्नू गोस्वामी, गणेश चंद्र मौजूद रहे। कोटाबाग में ग्राम प्रधान संगठन ने एसडीएम के माध्यम से सीएम पुष्कर धामी को ज्ञापन भेजा। ज्ञापन देने वालों में ग्राम प्रधान चंद्र प्रकाश बुढलाकोटी, मदन चंद्र बधानी, अनिल चन्याल शामिल रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments