काशीपुर। भारतीय प्रबंध संस्थान (आईआईएम) परिसर में वार्षिक मानव संसाधन सम्मेलन ‘समन्वय 2022’ अध्याय दो का आयोजन किया गया। दो साल की ऑनलाइन गतिविधि के बाद परिसर में आयोजित पहले कार्यक्रम में सत्र के लिए मुख्य वक्ता गिरीश वीर रहे। उन्होंने कहा कि डिजिटल प्रौद्योगिकी भविष्य है लेकिन मनुष्य परिवर्तन को चला रहे हैं और वे अपने आसपास हो रहे हर बदलाव के अनुकूल होने के लिए खुद को बदल रहे हैं। उन्होंने किसी भी क्षेत्र में सहायक सेवाओं में काम करने वाले लोगों का महत्व बताया। उन्होंने काम का समावेशी भविष्य बनाने का सुझाव दिया।
द ह्यूमन सेंट्रिकिटी फ्यूचर ऑफ द वर्कफोर्स विषय पर आधारित कार्यक्रम की शुरुआत में प्रो. माला श्रीवास्तव ने मानद अतिथियों का स्वागत किया। इन अतिथियों में गिरीश वीर सीएचआरओ होटल कॉरर्पोरेशन ऑफ इंडिया, विक्रम के नायक हेड मार्केटिंग एलएंडटी एडुटेक, शुभंकर घोष वीपी एवं हेड सेल्स एचआर, स्पाइस मनी राकेश गोपालानी, उपमहाप्रबंधक प्रतिभा प्रबंधन, पोर्टर और सुधा कृष्णन निदेशक प्रतिभा अधिग्रहण, टाइगर एनालिटिक्स शामिल थे। फोस्टरिंग एंप्लॉई एक्सपीरियंस इग्निटिंग पोटेंशियल विषय पर पैनल चर्चा का संचालन आईआईएम फैकल्टी के प्रोफेसर रामेश्वर तुरे ने किया।
आईआईएम काशीपुर में हुआ समन्वय 2022 का आयोजन
RELATED ARTICLES