बागेश्वर। व्यापार मंडल के विरोध के बाद बाहरी व्यापारियों को देवी पूजा महोत्सव के लिए लगी दुकानें हटानी पड़ी हैं। व्यापारियों ने शनिवार को बागेश्वर बाजार बंद रखकर विरोध जताया था। व्यापारियों, पूजा महोत्सव कमेटियों और रामलीला कमेटी के विरोध के बाद एसडीएम ने विगत वर्षों की भांति धार्मिक उत्सव मनाने के आदेश जारी किए थे। व्यापार मंडल ने बाहरी व्यापारियों को लाए ठेकेदार पर गलत बयानबाजी का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर दी है।एसडीएम के आदेश के बाद रविवार को बाहर से आए व्यापारियों ने नुमाइशखेत मैदान में लगी दुकानें हटा दी हैं। व्यापारी सामान लेकर लौट गए हैं। व्यापार मंडल अध्यक्ष कवि जोशी ने बाहरी व्यापारियों की दुकान हटने को व्यापारियों की एकता का असर बताते हुए कहा है कि व्यापारियों की जीत हुई है।
रविवार को व्यापार मंडल अध्यक्ष के नेतृत्व में कोतवाली पहुंचे व्यापारियों ने बाहरी दुकानदारों को लेकर बागेश्वर आए ठेकेदार के खिलाफ गलत बयानबाजी करने के मामले में तहरीर दी है। व्यापारियों का कहना है कि उक्त ठेकेदार व्यापार मंडल पर झूठे आरोप लगा रहा है। उक्त ठेकेदार ने व्यापार मंडल के पदाधिकारियों से ले-देकर मामला रफादफा करने की बात कही थी। उक्त व्यक्ति मामले को सांप्रदायिक रंग देने की भी कोशिश कर रहा है। व्यापारियों के विरोध के बाद रविवार को बाहरी व्यापारियों के ठेकेदार का वीडियो सामने आया है। जिसमें वह कहता दिख रहा है कि बागेश्वर के व्यापारियों ने उसके साथ किसी प्रकार का दुर्व्यवहार नहीं किया। उधर, कोतवाली प्रभारी जेएस ढकरियाल का कहना है कि व्यापारियों की तहरीर की जांच की जा रही है।
व्यापारियों के विरोध के बाद बाहरी व्यापारियों ने समेटी दुकानें
RELATED ARTICLES