हल्द्वानी। इन दिनों बुखार के मामले काफी आ रहे हैं। इसमें मरीज बुखार के साथ पेट दर्द, उल्टी की शिकायत को लेकर अस्पताल में पहुंच रहे हैं। वहीं, एसटीएच से लेकर बेस अस्पताल तक इलाज के लिए बड़ी संख्या में रोगी पहुंचे। एसटीएच में एक दिन में सौ से अधिक मरीजों को भर्ती करना पड़ा है। अस्पताल में 620 मरीजों का इलाज चल रहा है।
मेडिकल कालेज के प्राचार्य एवं मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अरुण जोशी कहते हैं कि अस्पताल में सोमवार को ओपीडी में 1852 मरीज पहुंचे। 104 नए मरीजों को भर्ती किया गया। डॉ. जोशी कहते हैं कि इनमें बुखार समेत अन्य बीमारियों से पीड़ित मरीज हैं जो बुखार के मामले आ रहे हैं, उनमें रोगी पेट दर्द, उल्टी की शिकायत भी लेकर पहुंच रहे हैं। एसटीएच में डेंगू के दो मरीज भी भर्ती हैं।वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. नीलांबर भट्ट कहते हैं कि प्रतिदिन ओपीडी में जितने मरीज आते हैं, उसमें आधे मरीज बुखार के हैं। यह मरीज बुखार के साथ पेट दर्द और सिर दर्द की शिकायत को लेकर आ रहे हैं। ऐसे में सावधानी बरतने की जरूरत है।
बुखार के साथ पेट दर्द, उल्टी की शिकायत
RELATED ARTICLES