Monday, November 24, 2025
Homeअंतर राष्ट्रीयPakistan By-Elections: PML-N की प्रचंड बढ़त, 13 में से 12 सीटों पर...

Pakistan By-Elections: PML-N की प्रचंड बढ़त, 13 में से 12 सीटों पर जीत; कम मतदान के बीच समर्थकों ने मनाया जश्न

Pakistan: उपचुनावों में सत्ताधारी PML-N का दबदबा, 13 में से 12 सीटें जीतीं

इस्लामाबाद/लाहौर: पाकिस्तान में रविवार को हुए उपचुनावों के शुरुआती अनौपचारिक नतीजों में सत्ताधारी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) ने भारी बढ़त दर्ज की है। पार्टी ने कुल 13 में से 12 सीटों पर जीत हासिल करते हुए राजनीतिक मैदान में अपना दबदबा एक बार फिर साबित किया है। इस चुनाव में नेशनल असेंबली की छह और पंजाब विधानसभा की सात सीटें शामिल थीं।

नेशनल असेंबली में पांच सीटों पर कब्ज़ा

नेशनल असेंबली की सीटों पर हुए मतदान में हरिपुर (खैबर पख्तूनख्वा), लाहौर, फैसलाबाद, साहीवाल और डेरा गाज़ी खान के क्षेत्रों को शामिल किया गया था। शुरुआती नतीजों के अनुसार, इन छह में से पांच सीटें PML-N के पक्ष में गईं।

मुजफ्फरगढ़ की सीट PPP के खाते में

पंजाब विधानसभा की सात सीटों में से सिर्फ एक सीट PML-N के हाथ से निकली।
मुजफ्फरगढ़ सीट पर पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के मियां अलमदार अब्बास कुरैशी ने 55,868 वोटों के साथ जीत दर्ज की। इस सीट पर निर्दलीय मोहम्मद इक़बाल खान पिटाफी दूसरे स्थान पर रहे।

PTI ने किया चुनाव का सीमित भागीदारी के साथ बहिष्कार

ये उपचुनाव पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के कई विधायकों की अयोग्यता के बाद कराए गए थे। PTI ने अधिकांश सीटों पर चुनाव का बहिष्कार किया और केवल लाहौर तथा हरिपुर की दो नेशनल असेंबली सीटों पर ही अपने उम्मीदवार उतारे।
पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पिछले दो वर्षों से विभिन्न मामलों में रावलपिंडी की अदियाला जेल में बंद हैं।

मतदान शांतिपूर्ण, turnout कम

स्थानीय मीडिया ने बताया कि मतदान शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ, हालांकि कई इलाकों में वोटिंग प्रतिशत अपेक्षाकृत कम देखा गया।
चुनावी जीत के बाद PML-N के समर्थकों ने मिठाइयां बांटकर और पटाखे जलाकर जश्न मनाया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments