हल्द्वानी। एमबी राजकीय स्नातकोतर महाविद्यालय के राजकीय बीएड विभाग में अभिभावक शिक्षक बैठक का आयोजन किया गया। तय हुआ कि पीटीए बैठक इस माह के अंत तक समस्त संकायों की ओर से संपन्न की जाएगी। इसके पश्चात नामांकित पीटीए सदस्यों की एक सूची बनाकर व्हाट्सएप ग्रुप बनाया जाएगा।
प्रोफेसर सीएस नेगी (समन्वयक यूजीसी और नैक ) ने बताया कि महाविद्यालय में शैक्षिक उन्नयन के लिए शिक्षकों और अभिभावकों के मध्य चर्चा होनी आवश्यक है। इससे छात्रों की ओर से महाविद्यालय स्तर पर अनुभव की जा रही समस्याओं का समाधान दोनों के सहयोग से किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि अभिभावकों को भी विद्यार्थियों को महाविद्यालय द्वारा प्रदत की जा रही विभिन्न सुविधाएं पुस्तकालय, वाचनालय, एंटी रैगिंग सेल, कॅरियर काउंसिलिंग सेल, मेंटल हेल्थ एंड वेलनेस सेल, यौन उत्पीड़न सेल आदि की जानकारी होना आवश्यक है। अभिभावकों ने अंग्रेजी माध्यम के छात्रों के लिए पुस्तकों की उपलब्धता और महाविद्यालय की वेबसाइट को समय-समय पर अपडेट किए जाने और परीक्षा सुधार पर जोर दिया। डॉ. चंद्रावती जोशी ने सभी का स्वागत किया और अभिभावक शिक्षक बैठक के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर डॉ. सविता भंडारी, डॉ. रेनू रावत, डॉ. राजेंद्र मलिक, डॉ. हरीश पाठक डॉ. सुधीर नैनवाल उपस्थित रहे। अंत में डॉ. राजेंद्र मलिक ने सभी का आभार जताया। बैठक में राजकीय बीएड, योगा विभाग एवं इंटीरियर एंड डेकोरेशन विभाग के छात्र-छात्राओं के अभिभावक मौजूद रहे।
एमबीपीजी के बीएड विभाग में अभिभावक शिक्षक बैठक
RELATED ARTICLES