Wednesday, November 6, 2024
Homeउत्तराखण्डग्रीष्म सीजन - 2023 से पूर्व नैनीताल को मिलेगी दो सौ वाहनों...

ग्रीष्म सीजन – 2023 से पूर्व नैनीताल को मिलेगी दो सौ वाहनों की पार्किग

नैनीताल। ग्रीष्म सीजन से पूर्व नैनीताल को करीब 200 वाहनों की पार्किंग मिल जाएगी। इससे राजभवन, कलक्ट्रेट समेत कई कॉलेजों को जाने वाले मार्ग पर लगने वाले जाम से निजात मिल सकेगी। नगर के तल्लीताल फांसी गधेरा मार्ग से वाया राजभवन होते हुए मल्लीताल मस्जिद चौराहा जाने वाले मार्ग पर फांसी गधेरे के ठीक ऊपर पुलिस लाइन, प्राधिकरण, जिला न्यायालय, अधीनस्थ न्यायालय, कलक्ट्रेट, तहसील, पुलिस लाइन, राजभवन तथा सेंट मैरी कान्वेंट स्कूल, सेंट जोसेफ, एलपीएस, शेरवुड, सेंट जेवियर विद्यालय आदि हैं। पुलिस, न्यायालय कार्य के इतर लोग कलक्ट्रेट जाते हैं और पर्यटक राजभवन के दीदार करने जाते हैं। इसी वजह से इस मार्ग पर पार्किंग की पहल की जा रही थी। शासन ने इसके लिए 9.96 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं। कार्यदायी संस्था कुमंविनि की ओर से जिला न्यायालय परिसर मं इसका कार्य शुुरू किया जा चुका है। निगम के सहायक अभियंता संजय साह ने बताया कि भूतल, प्रथम और द्वितीय तल पर पार्किंग निर्माण किया जा रहा है। यहां 150 से 200 वाहन खड़े करने की व्यवस्था रहेगी। निगम के जीएम एपी वाजपेयी ने बताया कि निगम को मिली जिम्मेदारी के बाद तेजी से पार्किंग का कार्य किया रहा है। मार्च में पार्किंग का निर्माण पूरा कर इसे जिला प्रशासन को सौंप दिया जाएगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments