राजकीय दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में शुक्रवार को पार्किंग की व्यवस्था बिना डॉक्टरों, कर्मचारियों को पूर्व में जानकारी दिए बदल दी गई। जिससे यहां अव्यवस्था फैल गई। सुरक्षाकर्मियों से डॉक्टरों, कर्मचारियों एवं तीमारदारों की नोकझोंक हुई। दून अस्पताल की नई ओपीडी में पार्किंग की समस्या नासूर बनी है। पार्किंग की व्यवस्था अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही की वजह से यहां बेसमेंट में शुरू नहीं हो पाई है। शुक्रवार को सभी दोपहिया वाहनों को बिल्डिंग के पीछे खड़ी करने को कह दिया गया। सुरक्षाकर्मी बैरियर लगाकर खड़े हो गए। कई डॉक्टरों, कर्मचारियों की तीखी नोकझोंक सुरक्षा कर्मियों से हुई। कई ने अभद्रता का आरोप भी जड़ा। उधर, उप चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एनएस खत्री ने बताया कि लोगों को परेशानी न हो, इसके लिए प्रबंधन की ओर से व्यवस्था बनाई जा रही है।
जंबो पैक तैयार करने वाली मशीन ठीक
दून अस्पताल के ब्लड बैंक में डेंगू मरीजों के लिए जंबो पैक तैयार करने वाली खराब पड़ी मशीन को ठीक करने के लिए शुक्रवार को इंजीनियर पहुंच गए। चंडीगढ़ से देर शाम इंजीनियर पहुंचे और उन्होंने मशीन में आई तकनीकी खामी को ठीक कर दिया। डिप्टी एमएस डॉ. एनएस खत्री के मुताबिक एफरेसिस मशीन ठीक हो गई है। अब एफरेसिस हो जाएगा।
बिना जानकारी बदल दी पार्किंग व्यवस्था, हंगामा
RELATED ARTICLES