Thursday, October 31, 2024
Homeउत्तराखण्डनमाज में भेदभाव को लेकर मुस्लिम पक्षों में पथराव, गांव में भगदड़,...

नमाज में भेदभाव को लेकर मुस्लिम पक्षों में पथराव, गांव में भगदड़, तीन घायल

नमाज पढ़ने को लेकर एक ही समुदाय के दो पक्ष आपस में भिड़ गए और मारपीट हो गई। इसके बाद दोनों तरफ से जमकर पथराव हुआ। सूचना पर पुलिस ने मामले को लाठियां फटकार कर शांत करवाया। साथ ही घायलों को रुड़की सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के सरकडी गांव में बुधवार की रात मस्जिद में नमाज पढ़ी जा रही थी। इस बीच साहिल और शाकिब पक्ष के बीच विवाद हो गया। एक पक्ष का आरोप है कि नमाज के दौरान दूसरे पक्ष ने अड़चन डाली और अभद्रता की जिसे लेकर दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए और जमकर मारपीट हुई।
सूचना मिलते ही दोनों पक्ष के लोग मौके पर पहुंच गए और मारपीट के साथ पथराव हो गया। पथराव से गांव में भगदड़ मच गई। विवाद में एक पक्ष के शाकिब, साहिल और आमिर घायल हो गए। पुलिस ने लाठियां फटकारकर मामला शांत कराया। एसपी देहात एसके सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से तहरीर मिली है। दोनों पक्ष की तहरीर केस दर्ज किया जा रहा है। एक की हालत गंभीर होने के चलते हायर सेंटर रेफर किया गया है।उधर, कोतवाली प्रभारी ऐश्वय पाल ने बताया कि सात लोगों को हिरासत में लिया गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments