Friday, November 1, 2024
Homeउत्तराखण्डबदलता मौसम कर रहा बीमार, जिला अस्पताल की ओपीडी 500 के पार

बदलता मौसम कर रहा बीमार, जिला अस्पताल की ओपीडी 500 के पार

बागेश्वर। जिले में बदलता मौसम सेहत को नुकसान पहुंचा रहा है। मौसमी बीमारियों के इजाफा होने से जिला अस्पताल में मरीजों की तादाद बढ़ रही है। रोजाना की ओपीडी 500 के पार पहुंच रही है। मरीजों की संख्या अधिक होने से लोगों को जांच कराने के लिए इंतजार करना पड़ रहा है। दूरदराज से आने वाले मरीजों को अधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिले में सुबह.शाम ठंड पड़ रही है जबकि दिन के समय धूप अपेक्षाकृत तेज हो गई है। सर्दीए जुकाम, बुखार, खांसी, निमोनिया, दस्त आदि की परेशानियां बढ़ रही हैं। जिला अस्पताल में जांच कराने के लिए नगर के अलावा कांडा, कपकोट, काफलीगैर क्षेत्र के लोग भी पहुंच रहे हैं। डॉक्टर लोगों का इलाज करने के साथ उन्हें मौसमी बीमारियों से बचने के लिए अतिरिक्त सावधानी बरतने की सलाह दे रहे हैं। कई दिनों से बुखार है। कपकोट से जांच कराने के लिए जिला अस्पताल आई हूं। सुबह से पर्ची काउंटर पर भीड़ लगी है। पर्ची बनाने के बाद अब डॉक्टर से जांच कराने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ रहा है।
दीपा देवीए मरीज
अस्पताल में काफी भीड़ है। आंख दिखाने के लिए भी लाइन लगानी पड़ रही है। डॉक्टरों के कमरों में भी लाइन लगी है। काफी परेशानी के बाद नंबर आ रहा है। लोहारखेत से जांच कराने के लिए अस्पताल आया हूं। मरीज ज्यादा होने से जांच कराने के लिए इंतजार करना पड़ रहा है। सोचा था कि जल्द जांच कराकर घर लौट जाऊंगा। भीड़ के कारण देरी हो गई हैए अब एक दिन बागेश्वर में ही रुकना पड़ेगा।
भगवत सिंहए मरीज, लोहारखेत, कपकोट
मौसम के करवट बदलने का असर लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ा है। जिला अस्पताल के साथ.साथ कांडाए बैजनाथए कपकोट सीएचसी में भी वायरल फीवर के मरीज बढ़े हैं। सामान्य दिनों में ओपीडी चार से साढ़े चार सौ तक ही होती थी। इन दिनों बढ़कर 500 के पार पहुंच रही है। – डॉ. राजीव उपाध्याय, प्रभारी सीएमएस, जिला अस्पताल बागेश्वर

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments