Saturday, November 23, 2024
Homeउत्तराखण्ड10 जून को आयोजित होगी आईएमए में पासिंग आउट परेड

10 जून को आयोजित होगी आईएमए में पासिंग आउट परेड


देहरादून : भारतीया सैन्य अकादमी में पासिंग आउट परेड 10 जून को आयोजित की जायेगी। इसमें देश-विदेश के जेंटलमैन कैडेट बतौर अधिकारी अपनेकृअपने देश की सेना का अभिन्न अंग बनेंगे। आईएमए की ओर से पासिंग आउट परेड की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।
भारतीय सैन्य अकादमी के जनसंपर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल इशानी मैत्रा के अनुसार देश की प्रतिष्ठित भारतीय सैन्य अकादमी 1 अक्टूबर 1932 को अस्तित्व में आया था। पिछले 91 वर्षों में अकादमी ने अपनी प्रशिक्षण क्षमता 40 से 1650 जेंटलमैन कैडेट तक बढ़ा दी है। अब तक 64 हजार से अधिक जेंटलमैन कैडेट अकादमी से पास आउट हुए हैं। इसमें मित्र देशों के विदेशी कैडेट भी शामिल हैं। पासिंग आउट परेड में सेना के वरिष्ठ अधिकारी, देशकृविदेश के अतिथि और कैडेट्स के परिजन भी शामिल होंगे।
अकादमी अधिकारियों के अनुसार दो जून को ग्रेजुएशन सेरेमनी होगी। इसमें आर्मी कैडेट कॉलेज विंग के कैडेट्स को जवाहर लाल नेहरू विश्वविघालय की डिग्री दी जाएगी। इसके बाद एसीसी विंग के यह कैडेट्स अकादमी का हिस्सा बन जाएंगे। आठ जून को कमांडेंट अवॉर्ड सेरेमनी आयोजित होगी। इसमें सैन्य प्रशिक्षण के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले जेंटलमैन कैडेट्स को पुरस्कृत किया जाएगा। आठ जून की सुबह कमांडेंट परेड होगी। जबकि, नौ जून को अकादमी में मल्टी एक्टिविटी डिस्प्ले शो आयोजित किया जाएगा। जिसके बाद 10 जून का पासिंग आउट परेड आयोजित की जायेगी। पासिंग आउट परेड में सेना के वरिष्ठ अधिकारी, देश विदेश के अतिथि और कैडेट्स के परिजन भी शामिल होगें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments