ठाकुरपुर ईस्टहोपटाउन के ग्राम शुक्लापुर में लोगों को न तो पीने के लिए पानी मिल पा रहा और न ही सिंचाई के लिए। लोग कई बार पेयजल निगम से नए ट्यूबवेल को चालू करने की मांग कर चुके हैं, लेकिन चालू नहीं हुआ। लोगों ने पेयजल निगम के जीएम को पत्र लिखकर समाधान की मांग की है। पिछले साल गर्मियों में ठाकुरपुर में पेयजल की गंभीर समस्या हो गई थी। लोगों और किसानों की सहमति के बाद समाधान के लिए शुक्लापुर स्थित सिंचाई के ट्यूबवेल को पानी की लाइन से जोड़ा गया। इसके बाद लोगों को सुबह-शाम ट्यूबवेल से दो-दो घंटे पानी की आपूर्ति होती थी, लेकिन अब आबादी बढ़ने और पानी की लाइन पुरानी होने से लोगों के घर पानी नहीं पहुंच पा रहा है। उधर, ट्यूबवेल को पेयजल लाइन से जोड़ने से वर्तमान में खेतों की सिंचाई के लिए भी काश्तकारों को पानी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है।
क्षेत्रपंचायत सदस्य ठाकुरपुर ईस्टहोपटाउन मंजू नेगी ने बताया कि पेयजल निगम ने नया ट्यूबवेल बनाया है। क्षेत्रवासी कई बार नए ट्यूबवेल को चालू करने की मांग कर चुके हैं, लेकिन पेयजल निगम ट्यूबवेल को चालू नहीं कर रहा, जिससे लोगों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। उधर, पेयजल निगम महाप्रबंधक सीता राम ने कहा कि क्षेत्र में पानी की समस्या के हल के लिए जल्द ही नए ट्यूबवेल को चालू कर दिया जाएगा। इसके लिए ईई को निर्देश दिए गए हैं।
लोगों को न पीने के लिए पानी मिल पा रहा,न सिचाईं के लिए
RELATED ARTICLES